बक्सर : सिमरी थाना पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी के मोबाइल और सिम बरामद हुए हैं. गिरफ्तार चोरों में सिमरी दुधीपट्टी निवासी धनजी यादव और दीपक कमकर शामिल हैं. पुलिस पूछताछ कर गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
पूछताछ के दौरान चोरी की घटना में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. विदित हो कि तीन फरवरी को चोरों ने सिमरी बाजार स्थित रमेश शर्मा के मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर दुकान में रखे हजारों रुपये नकदी, मोबाइल तथा सिम की चोरी कर ली थी. इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने हो हंगामा भी किया था.
जिसके बाद पुलिस के आश्वासन पर मामला शांत हुआ था. इस संबंध में सिमरी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि चोरी की घटना के बाद से ही पुलिस चोरों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई थी. जैसे ही चोरों ने मोबाइल का उपयोग किया. पुलिस ने डाटा लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर पहले धनजी यादव को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला खुल कर सामने आ गया.