आस्था. 30 लाख हवन की आहूतियों से पूर्ण होगा अतिरुद्र यज्ञ
Advertisement
लोक को चलानेवाले पंचतत्व की शुद्धि आवश्यक : योगी
आस्था. 30 लाख हवन की आहूतियों से पूर्ण होगा अतिरुद्र यज्ञ बक्सर : गुरुवार से नगर में भक्ति का प्रवाह अनवरत रूप से प्रवाहित हो रहा है. अतिरुद्र यज्ञ के माध्यम से पंचतत्व की सुद्धिकरण की प्रवाह नगर में जारी है. कार्यक्रम के संबंध में महामंडलेश्वर योगी शीलनाथ ने बताया कि इस लोक को चलानेवाले […]
बक्सर : गुरुवार से नगर में भक्ति का प्रवाह अनवरत रूप से प्रवाहित हो रहा है. अतिरुद्र यज्ञ के माध्यम से पंचतत्व की सुद्धिकरण की प्रवाह नगर में जारी है. कार्यक्रम के संबंध में महामंडलेश्वर योगी शीलनाथ ने बताया कि इस लोक को चलानेवाले पंचतत्व की शुद्धि आवश्यक है, जिसे वैदिक रूप से शुद्ध किये जाने के अलावे और कोई रास्ता नहीं है.
पुरातन काल से समाज व वातावरण में फैली प्रदूषण को दूर कर वातावरण की शुद्धिकरण एवं समाज की गंदगियों को दूर किया जाता है. अपने आप में विशिष्ट अतिरुद्र यज्ञ कार्यक्रम नगर के चरित्रवन स्थित श्रीनाथ बाबा मंदिर प्रांगण में चल रहा है, जो अगले 27 अप्रैल तक चलेगा. यज्ञ के दौरान वातावरण की शुद्धि के लिए 30 लाख हवन की आहूति दी जायेगी. इससे हर प्रकार के प्रदूषण खत्म हो जायेंगे. कार्यक्रम स्थल पर अहले सुबह ही कार्यक्रम शुरू हो गये, जो पूरे दिन तक चलता रहा.
अहले सुबह शुरू हुए कार्यक्रम : श्रीनाथ बाबा मंदिर प्रांगण में हो रहे अतिरुद्र यज्ञ में गुरुवार को सुबह से ही मंत्रों का जाप शुरू हो गया. अहले सुबह गाजे बाजे के साथ एक घंटे तक संत समाज द्वारा प्रतिदिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा की जाती है. इसके बाद प्रतिदिन मनोकामनासिद्ध चंद्रमौलिश्वर महादेव का विशेष रूप से रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. यह सभी आयोजन प्रतिदिन अनवरत रूप से 27 अप्रैल तक चलेंगे. इसके साथ ही रात्रि के समय श्रीमद्भागवत कथा एवं शिवपुराण कथा का आयोजन किया गया. श्रीमद्भागवत कथा रात्रि के आठ बजे से शुरू होगा.
भंडारे का होता है आयोजन : यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें हजारों की संख्या में बाहर से आये भक्त श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं. इसके लिए प्रबंधन द्वारा लगातार भंडारे का आयोजन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement