राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर तियरा पेट्रोल पंप के बगल में एक ट्रैक्टर का स्टेयरिंग फेल जाने से वह चाट में पलट गया़ ट्रैक्टर में सवार मजदूरों को हल्की चोटे लगीं, लेकिन सभी बाल-बाल बच गये़ इस संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सरस ने बताया कि शाहबाजपुर के किसान शिवमुनी साह का ट्रैक्टर का चालक मनोज राजभर गेहूं लादने के लिए श्रीकांतपुर गांव जा रहा था, जिस पर चार मजदूर भी सवार थे़
इसी बीच पेट्रोल पंप के पास से ज्योंही ट्रैक्टर गुजरा की उसका स्टेयरिंग काम करना बंद कर दिया और ट्रैक्टर चाट में चला गया. संयोग अच्छा था कि उस समय मुख्य सड़क पर भी कोई नहीं था अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी. हादसे में चालक मनोज राजभर सहित दो अन्य मजदूर घायल हो गये़ घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी.