चरित्रवन घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
Advertisement
लॉरी को ओवरटेक करने में गयी युवकों की जान
चरित्रवन घाट पर हुआ अंतिम संस्कार बक्सर : झारखंड के रामगढ़ जिले के मांडू थाना गेट के पास हुए सड़क हादसे में मौत के आगोश में गये युवकों का शव देर रात व रविवार की सुबह उनके घर पहुंचा. दुल्ल्हपुर निवासी मृतक संतोष कुमार सिंह का शव गांव में आते ही कोहराम मच गया. चीख-पुकार […]
बक्सर : झारखंड के रामगढ़ जिले के मांडू थाना गेट के पास हुए सड़क हादसे में मौत के आगोश में गये युवकों का शव देर रात व रविवार की सुबह उनके घर पहुंचा. दुल्ल्हपुर निवासी मृतक संतोष कुमार सिंह का शव गांव में आते ही कोहराम मच गया. चीख-पुकार व दर्द भरे चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया. लोगों ने पीड़ित परिवार के परिजनों को ढांढस बंधाया.
मृतक की विधवा माधुरी देवी व अबोध बच्चों पायल और निखिल की आंखों से बहते आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. घटना की खबर सुन मृतक परिवार से मिलने पहुंचनेवालों का तांता लग गया. मृतक के चाचा रमाशंकर सिंह ने बताया कि लॉरी को ओवरटेक करने के प्रयास में संतुलन बिगड़ने से कार समेत सभी युवक लॉरी के निचे जा समाये. रविवार को शव का अंतिम संस्कार बक्सर चरित्रवन घाट पर किया गया. अंत्येष्ठि के दौरान गंगा घाट पर सैकड़ों की संख्या में मृतक के नजदीकी व रिश्तेदार मौजूद थे.
गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
गांव में इस तरह की घटना पहली बार हुई है. सहृदय संतोष की मौत ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया. इस घटना से पूरा गांव शोक में था. चारों तरफ केवल मृतक के परिजनों की हृदय विदारक चीत्कार ही सुनायी दे रही है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. कई घरों के चूल्हे तक नहीं जले. ग्रामीणों ने कहा कि भगवान ऐसा दिन किसी को न दिखाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement