उद्घाटन समारोह में बच्चों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत
Advertisement
शिक्षा ऐसी हो, जिससे बच्चों में संस्कार दिखे
उद्घाटन समारोह में बच्चों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत डुमरांव : रविवार को एनएच 84 स्थित ढ़काइच में ग्रीन बेल्स पब्लिक स्कूल का उद्घाटन ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ यादव, डीडीसी सह प्रभारी डीएम मोबिन अली अंसारी, एसडीओ प्रमोद कुमार, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव, राजद युवा के जिलाध्यक्ष बब्लू यादव और समाजसेवी हरेंद्र यादव ने […]
डुमरांव : रविवार को एनएच 84 स्थित ढ़काइच में ग्रीन बेल्स पब्लिक स्कूल का उद्घाटन ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ यादव, डीडीसी सह प्रभारी डीएम मोबिन अली अंसारी, एसडीओ प्रमोद कुमार, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव, राजद युवा के जिलाध्यक्ष बब्लू यादव और समाजसेवी हरेंद्र यादव ने किया. प्लस टू राज हाइ स्कूल के संगीत शिक्षक ब्रजेश चौबे ने मंगला चरण से कार्यक्रम की शुरुआत की. अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि शिक्षा ऐसा हो, जिसमें बच्चों में संस्कार दिखें.
भले आज आधुनिकता में आगे बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन बच्चों में संस्कार की कमी देखने को मिल रही है. आज के पठन-पाठन के साथ संस्कार होना जरूरी है. आज के समय में पढ़ाई के नाम पर काफी कुछ स्कूलों में देखने को मिल रहा है, लेकिन जब बच्चे सामने आ रहे है, तो उन्हें पता ही नहीं चलता है वे कैसे पेश आये हैं. इस लिए बच्चों में संस्कार की जरूर काफी है.इसके बाद उपस्थित विधायक व प्रभारी डीएम को स्कूल के चेयरमैन एस प्रधान ने प्रतीक चिह्न व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. उद्घाटन समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपना कला-कौशल प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के दौरान तबला पर अनुराग मिश्रा व विमलेश दूबे मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement