27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों की फसल हुई खाक

आफत. चौसा और नावानगर में बिजली ने मचायी तबाही नावानगर में 4 एकड़ तो चौसा में 3 एकड़ गेहूं की फसल हुई राख आग बुझाने के दौरान एक युवक बुरी तरह झुलसा बक्सर/चौसा/नावानगर : जिले में आग का तांडव जारी है. आग प्रतिदिन तबाही मचा रही है. कहीं शाॅर्ट सर्किट से तो कहीं खाना बनाने […]

आफत. चौसा और नावानगर में बिजली ने मचायी तबाही

नावानगर में 4 एकड़ तो चौसा में 3 एकड़ गेहूं की फसल हुई राख
आग बुझाने के दौरान एक युवक बुरी तरह झुलसा
बक्सर/चौसा/नावानगर : जिले में आग का तांडव जारी है. आग प्रतिदिन तबाही मचा रही है. कहीं शाॅर्ट सर्किट से तो कहीं खाना बनाने के दौरान निकली चिनगारी से लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो जा रही है. बुधवार को भी नावानगर और चौसा में बिजली की शॉर्ट सर्किट से निकली चिनगारी से जहां आठ एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर खाक हो गयी. वहीं आग बुझाने के दौरान आग की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. चौसा प्रखंड के प्रखंड के जललीपुर पंचायत स्थित ईसापुर-रोहिनीभान गांव के बीच बुधवार को धारा प्रवाहित एचटी तार टूटने से खेतों में लगी हजारों की फसल जल कर राख हो गयी.
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर ईसापुर-रोहिनीभान गांव के बीच धारा प्रवाहित 11 हजार वोल्टेज का एचटी तार टूट कर खेत में गिर गया जिससे सोनपा के नगीना यादव और सौरी गांव के मुसाफिर यादव के करीब तीन एकड़ खेतों में लगी अरहर व गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. उक्त अगलगी की सूचना चौसा अंचल कार्यालय को दे दी गयी है. वहीं एचटी तार टूटने से बुधवार को दर्जनों गांवों में दिन भर बिजली की आपूर्ति ठप रही. तार के मरम्मत का कार्य विभाग द्वारा जारी है. नावानगर प्रतिनिधि के अनुसार सिकरौल थाना के बाबूगंज इगलिश गांव के पुरईिनया मौजा आग लग जाने से गांव के गर्जन सिंह और प्रेमचंद्र राम के कुल चार एकड़ के गेहूं की फसल जल कर खाक हो गयी आग लगने का कारण जर्जर बिजली तार के शॉर्ट सर्किट से निकली चिनगारी बतायी जा रही है आग पर ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत करके काबू पाया और पास के अन्य खेतों को जलने से बचाया अगलगी की घटना की सूचना पंचायत के मुखिया सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा अंचलाधिकारी नावानगर मो अली अहमद तथा सिकरौल थाना को दिया सीओ मु अली अहमद ने बताया की कर्मचारी के जॉच के बाद मुवाबजा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें