हजारों के उपकरण व सामान खाक
Advertisement
शाॅर्ट-सर्किट से नगर थाने में लगी आग, मची अफरातफरी
हजारों के उपकरण व सामान खाक बक्सर : जिले में आग का तांडव जारी है. कहीं शॉर्ट-सर्किट से, तो कहीं खाना बनाने के दौरान छोटी सी निकली चिनगारी ने आग का रूप लेकर भारी तबाही मचा रही है. मंगलवार को नगर थाना में शाॅर्ट-सर्किट की वजह से आग लग गयी. इस आगजनी में हजारों के […]
बक्सर : जिले में आग का तांडव जारी है. कहीं शॉर्ट-सर्किट से, तो कहीं खाना बनाने के दौरान छोटी सी निकली चिनगारी ने आग का रूप लेकर भारी तबाही मचा रही है. मंगलवार को नगर थाना में शाॅर्ट-सर्किट की वजह से आग लग गयी. इस आगजनी में हजारों के उपकरण और सामान जल कर खाक हो गये. अगलगी की इस घटना से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार शाॅर्ट-सर्किट की वजह से आग लग गयी.
देखते-ही-देखते आग की चपेट में आकर कई सामान जल कर खाक हो गये. इस दौरान थाने में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. इसके साथ ही बिजली विभाग को फोन कर आपूर्ति ठप करा दी गयी, ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement