बक्सर, कोर्ट : हत्या के एक मामले में फरार चल रहे एक आरोपित ने पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस श्रीप्रकाश तिवारी उर्फ पोला तिवारी की हत्या के बाद से ही नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश बनाये हुए थी.
पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण बड़की नैनीजोर गांव निवासी वीरेंद्र तिवारी के पुत्र नीतीश तिवारी ने सरेंडर कर दिया. इसको लेकर पुलिस ने कोर्ट में कुर्की जब्ती करने का आवेदन दिया था. विदित हो कि तीन अप्रैल को बालू के विवाद को लेकर नीतीश तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ दिनदहाड़े श्रीप्रकाश तिवारी उर्फ पोला तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद मृतक के परिजनों के बयान पर नीतीश तिवारी समेत 10 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. हत्या के बाद से ही सभी आरोपित फरार चल रहे हैं. पूछताछ के लिए जल्द ही रिमांड पर पुलिस ले सकती है.