पुलिस को देखते ही बैग छोड़ फरार हुआ तस्कर
Advertisement
झारखंड से मंगायी गयी थी खेप
पुलिस को देखते ही बैग छोड़ फरार हुआ तस्कर बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के बक्सर स्टेशन पर रविवार की देर शाम पैसेंजर ट्रेन में जीआरपी ने छापेमारी कर 27 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस को देखते ही तस्कर बैग छोड़कर फरार हो गया. बरामद शराब यूपी से लायी जा रही थी. पुलिस तस्कर की […]
बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के बक्सर स्टेशन पर रविवार की देर शाम पैसेंजर ट्रेन में जीआरपी ने छापेमारी कर 27 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस को देखते ही तस्कर बैग छोड़कर फरार हो गया. बरामद शराब यूपी से लायी जा रही थी. पुलिस तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.इस संबंध में जीआरपी के थाना प्रभारी अकबर अली ने बताया कि सूचना मिली थी कि पैसेंजर ट्रेन से शराब तस्करी के लिए यूपी से लायी जा रही है.
सूचना मिलने के साथ ही बक्सर स्टेशन पर ट्रेन को रोकते ही छापेमारी की गयी, जहां से एक सीट के नीचे बैग में रखे 27 बोतल विदेशी शराब बरामद हुए. पुलिस ने आसपास के यात्रियों से पूछताछ भी की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. विदित हो कि इसके पहले भी कई बार ट्रेनों से शराब बरामद हुआ है. इतनी सख्ती के बावजूद तस्कर शराब तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं. कुछ दिन के अंतराल पर ट्रेनों से शराब की खेप जीआरपी बरामद कर रही है.
बक्सर
मल्टीप्लेक्स की निर्माण योजना अधर में लटकी
नगर पर्षद की चुनावी माहौल जोर पकड़ने लगा है. भावी प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदाताओं से मिलने जुलने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. वे मतदाताओं से मिल अपने चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दिये हैं. मतदाताओं में भावी रणनीति को लेकर भी हलचल शुरू हो गयी है. इस बार भी वार्ड सामान्य है. इसको लेकर वर्तमान पार्षद के साथ ही अन्य दावेदार जन संपर्क शुरू कर दिये हैं. लोगों ने विगत पांच वर्षों के दौरान पार्षदों के कार्यों का आकलन शुरू कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement