27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार दिवस आज, किला मैदान तैयार

उत्साह. कृषि विभाग ने जिलावासियों को कार्यक्रम में आने के लिए भेजा न्योता बक्सर : श्रद्धेय बक्सरवासी आज बिहार दिवस के अवसर पर किला मैदान बक्सर में सुबह छह बजे पदयात्रा तथा संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित है. आप सपरिवार आमंत्रित हैं. इसी अंदाज में जिला कृषि कार्यालय ने जिलावासियों को आमंत्रित किया है. जिले […]

उत्साह. कृषि विभाग ने जिलावासियों को कार्यक्रम में आने के लिए भेजा न्योता

बक्सर : श्रद्धेय बक्सरवासी आज बिहार दिवस के अवसर पर किला मैदान बक्सर में सुबह छह बजे पदयात्रा तथा संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित है. आप सपरिवार आमंत्रित हैं. इसी अंदाज में जिला कृषि कार्यालय ने जिलावासियों को आमंत्रित किया है. जिले के दो लाख 40 हजार लोगों के मोबाइल पर संदेश भेजा गया है.
बिहार दिवस पर किला मैदान में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों व जिले के गण्यमान्य व्यक्तियों से साथ बैठक की. डीएम के निर्देश पर इस बार बिहार दिवस समारोह के अवसर पर जिले के नवोदित, स्थापित तथा गुमनाम कलाकारों को मंच प्रदान कर उन्हें अपनी कला के प्रदर्शन का मौका दिया जायेगा. इसके साथ ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कलाकारों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है,
ताकि स्थानीय कलाकारों को कला निखारने का अवसर मिल सके.
किला मैदान से निकलेगी प्रभातफेरी : आज सुबह छह बजे से शहर में प्रभातफेरी निकाली जायेगी. प्रभात फेरी किला मैदान से निकलकर पीपी रोड, मुनीम चौक, जमुना चौक, सिंडिकेट, बाइपास नहर, ज्योति चौक के रास्ते वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए पुनः किला मैदान पहुंचेगी. प्रभातफेरी में स्कूली बच्चों के अलावा सभी सरकारी विभागों के पदाधिकारी व कर्मी शामिल होंगे. प्रभातफेरी में शामिल बच्चे खुले में शौचमुक्ति, नशामुक्ति व बिहार गौरव से संबंधित नारे व स्लोगन लिये रहेंगे.
लोक संगीत, नृत्य व गायन का कार्यक्रम :दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी. इसके लिए राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. ये कलाकार शाम छह बजे से रात 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत लोक संगीत, नृत्य व गायन की प्रस्तुति देंगे. इसके पूर्व दिन में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विकास योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.
नीली रोशनी में नहायेंगे सरकारी कार्यालय :
सभी सरकारी कार्यालयों, पंचायत सरकार भवन व प्रखंड भवनों की सजावट नीली रोशनी से गयी है. साथ ही बैनर व फ्लैक्स के माध्यम से जागरूकता के लिए भी तैयारी की गयी है. इसको लेकर डीएम ने नजारत शाखा के उपसमाहर्ता व प्रखंडों में बीडीओ को मॉनीटरिंग का टास्क सौंपा है. प्रखंडों में भी नशामुक्ति रैली के आयोजन को निर्देश दिये गये हैं.
कार्यक्रम एक नजर में
22 मार्च कार्यक्रम समय
रैली सुबह 6 से 8 बजे
किला मैदान
ब्लड डोनेशन कैंप सुबह 10 बजे किला मैदान
विकास मेलासुबह 11 बजे किला मैदान
सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 5:30 से किला मैदान
23 मार्च को होने वाले कार्यक्रम
सेमिनार सुबह 11 बजे समाहरणालय सभाकक्ष
सांस्कृतिक कार्यक्रम 5:30 बजे से किला मैदान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें