मांगों को ससमय नहीं माना गया, तो चरणबद्ध होगा आंदोलन
Advertisement
वेतनमान के लिए भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक
मांगों को ससमय नहीं माना गया, तो चरणबद्ध होगा आंदोलन बक्सर : प्रवरण वेतनमान के लिए सोमवार को शिक्षक समाहरणालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ गये. अब इन शिक्षकों के समर्थन में सेवानिवृत्त शिक्षक भी आ चुके हैं. भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षकों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विभाग द्वारा जनवरी […]
बक्सर : प्रवरण वेतनमान के लिए सोमवार को शिक्षक समाहरणालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ गये. अब इन शिक्षकों के समर्थन में सेवानिवृत्त शिक्षक भी आ चुके हैं. भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षकों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विभाग द्वारा जनवरी माह में ही नियमानुकूल तैयार की गयी सूची के आधार पर वर्षों से लंबित प्रवरण वेतनमान का आदेश विभाग को देना था, लेकिन मार्च माह आ जाने के बाद भी विभाग अभी तक सूची का प्रकाशन नहीं किया.
शिक्षकों ने चेतावनी दी कि अगर विभाग शीघ्र इसका निष्पादन नहीं करता है, तो वे आमरण अनशन पर बैठने के लिए बाध्य होंगे. वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की नीति इस मामले में टाल मटोल रही है. वक्ताओं ने स्थापना का कार्य किसी दूसरे डीपीओ को सौंपने की मांग की़ धरना के माध्यम से वक्ताओं ने वरीयता सूची के प्रकाशन के उपरांत आपत्ति की प्राप्ति व निराकरण में शिक्षकों के प्रतिनिधियों को भी रखने की मांग की. मौके पर सुदर्शन पाठक, छटठू सिंह, मथुरा सिंह, आलमगिरी अंसारी, केदारनाथ सिंह, विश्वनाथ पांडेय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement