27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की मौत पर हुआ हंगामा

लापरवाही. निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता ने तोड़ा दम परिजन शव को लेकर पहुंचे थाना, डॉक्टर की गिरफ्तार की मांग मामले की जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल बक्सर/इटाढ़ी : इलाज के दौरान महिला की हुई मौत के बाद रविवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों के गुस्से […]

लापरवाही. निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता ने तोड़ा दम

परिजन शव को लेकर पहुंचे थाना, डॉक्टर की गिरफ्तार की मांग
मामले की जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल
बक्सर/इटाढ़ी : इलाज के दौरान महिला की हुई मौत के बाद रविवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों के गुस्से को देखते हुए डॉक्टर क्लिनिक छोड़कर फरार हो गया. घटना इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बसांव खुर्द गांव की है. मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और शव को लेकर थाने पहुंच गये. मृतका के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाते हुए डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं, डॉक्टर की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है. जानकारी के अनुसार पंचू चौहान की 35 वर्षीय पत्नी माया देवी का एक निजी क्लिनिक में यूट्रस का ऑपरेशन किया गया था. ऑपरेशन के दो घंटे बाद ही महिला की मौत हो गयी, जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्लिनिक में जम कर बवाल किया. परिजनों के गुस्से को देखते हुए चिकित्सक सत्य नारायण कुशवाहा और उनके कर्मचारी भाग खड़े हुए. इधर शव को लेकर परिजन इटाढ़ी थाना पहुंचे, जहां चिकित्सक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार करने की मांग की. इस संबंध में इटाढ़ी थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं, इस महिला की मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है़ गांव में महिला के परिवार के प्रति लोगों में दिन भर चर्चा होते रही. इस घटना के बाद से ही चिकित्सक फरार चल रहा है. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टरों के कारण आये दिन इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं. इलाज के नाम पर किसी तरह का ऑपरेशन इन लोगों के द्वारा कर दिया जा रहा है. बुद्धिजीवी ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन को इस पर रोक लगानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें