Advertisement
एसपी ने जनता से शराबबंदी में मांगा सहयोग
बक्सर : अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने जिले के सभी पंचायतों से आये मुखिया, वार्ड पार्षद, प्रखंड प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिलावासियों के सहयोग से अब तक जिले में पांच महीने में 50 हजार से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है. उन्होंने बताया कि जिले के 1984 में […]
बक्सर : अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने जिले के सभी पंचायतों से आये मुखिया, वार्ड पार्षद, प्रखंड प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिलावासियों के सहयोग से अब तक जिले में पांच महीने में 50 हजार से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है. उन्होंने बताया कि जिले के 1984 में से 1269 वार्ड खुले में शौच से मुक्त घोषित हो चुके हैं.
यह अपने आप में गौरवांवित करनेवाला है. स्वच्छता संग्राम में जिले के तमाम अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों, आमजनों के अलावा ग्रामीणों के साथ-साथ नगर पर्षद के अधिकारियों व कर्मियों को धन्यवाद दिया. वहीं, एसपी उपेंद्र शर्मा ने स्वच्छता समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि शराब पीनेवालों की शिकायत करें. शराब छोड़ने की अपील करते हुए शराबियों को समझाने और नहीं मानने पर इसकी शिकायत पुलिस से करने का संकल्प दिलाया. मंच संचालन करते हुए वरीय उपसमाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह ने बताया कि जिले की 142 पंचायतों में 62 पंचायतें खुले में शौच से पूर्णतः मुक्त हो चुकी हैं.
बाकी बचे पंचायतों को भी ओडीएफ करने के लिए युद्धस्तर पर काम जारी है. डीडीसी मो मोबिन अली अंसारी ने कहा कि तीन महीने में 40 हजार घरों में शौचालय का निर्माण किया गया है. शौचालय विहीन परिवारों के घर में शौचालय बनाकर बिहार में सबसे पहला ओडीएफ जिला बनने का संकल्प दिलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement