राजपुर : नीय थाना क्षेत्र के मंगरांव गांव में रविवार की रात होलिका दहन के बाद असामाजिक तत्वों ने जम कर हुड़दंग मचाया़ होलिका दहन शाम सात बजे होने के कारण सभी लोग अपने-अपने घरों से पहुंच कर होलिका दहन के पास पहुंचे हुए थे़ इसके बाद क्षेत्र के कुछ जगहों पर हुड़दंग की खबर सुनते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा लिया़ लेकिन, देर रात पुलिस के जाने के बाद हुड़दंगों ने मंगरांव में जमकर उत्पात मचाते हुए शहीद भगत सिंह उच्च विद्यालय मंगरांव की चहारदीवारी व चापाकल को तोड़ दिया़
इसके बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगरांव के नव निर्मित भवन में लगी खिड़कियों के कांच भी तोड़ दिये. गांव के ही मजदूर लालमोहर के खेत की क्यारी में लगे लहसुन एवं अन्य लोगों को अरहर की फसल, प्याज की फसल सहित अन्य चीजों को भी काफी नुकसान पहुंचाया. इस मामले को लेकर स्थानीय थाने को सूचित कर दिया गया है़ पुलिस उपद्रवियों की तलाश कर रही है़