अलर्ट . छापेमारी दल को दिया गया विशेष निर्देश, अब तक लगातार छह बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी
Advertisement
शराब बेचने और पीनेवालों पर रहेगी पुलिस की नजर
अलर्ट . छापेमारी दल को दिया गया विशेष निर्देश, अब तक लगातार छह बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी बक्सर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद होली त्योहार को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है. होली के दौरान हुड़दंग मचानेवाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. यूपी के सीमावर्ती जिला होने के […]
बक्सर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद होली त्योहार को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है. होली के दौरान हुड़दंग मचानेवाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. यूपी के सीमावर्ती जिला होने के कारण शराब की खेप अक्सर पकड़ाती है. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय से एसपी को अहम दिशा- निर्देश मिले हैं. मुख्यालय के दिशा- निर्देश के बाद एसपी शराब पर कार्रवाई के लिए छापेमारी दल गठित कर विशेष निर्देश दिया गया है. शराब के सेवन, भंडारण, बिक्री के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया है.
छापेमारी दल में पुलिस अधिकारी पुलिस जवान शामिल हैं. यह छापेमारी दल शराब बेचने और पीनेवालों पर विशेष नजर रख रही है और सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी कर रही है. इसके साथ-साथ सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में शराब तस्करी, निर्माण और शराब धंधा में संलिप्त लोगों की हरेक गतिविधि पर कड़ी नजर बनाये रखने को कहा है. पूर्व में शराब सेवन तस्करी में पकड़ाये लोगों पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है.
चल रही है छापेमारी : शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करने के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है. गठित टीम लगातार शराब कारोबारी के विरुद्ध कार्रवाई में है ताकि होली का त्योहार शांति सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो. शराबबंदी कानून लागू होने के बाद शराब की कई खेप पकड़ी गयी और धंधेबाजों की गिरफ्तारी भी हुई है. इसके बाद भी माफिया हरियाणा यूपी में निर्मित शराब की तस्करी के विभिन्न माध्यमों कर रहे हैं. होली पर भी माफिया नकली शराब की तस्करी कर अामलोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
कई ठिकाने टारगेट पर : उत्पाद विभाग की टीम होली में सप्लाइ होनेवाली खेप पर नजर रखी है. उत्पाद पुलिस भी अलर्ट है. इसके लिए कई ठिकानों को टारगेट किया गया है. कुछ सूत्रों से बड़ी खेप के बारे में जानकारी मिली है. इसको लेकर तहकीकात की जा रही है.
आरपीएफ और जीआरपी भी सतर्क : ट्रेनों को माध्यम बना कर शराब तस्करी के धंधे में लिप्त धंधेबाजों की भी खैर नहीं है. आरपीएफ और जीआरपी ने भी शराब की तस्करी पर नकेल के लिए कमर कस ली है. सादे लिबास में भी जीआरपी के जवान स्टेशन परिसर में संदिग्ध रखे गये झोलों, बैग व पैकेटों की तलाशी ले रही है.
लोकल ट्रेनों से लेकर कई फास्ट ट्रेनों में भी शराब के संभावित तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.
शराब तस्करी पर नजर रखना चुनौतीपूर्ण टास्क
तस्कर एंबुलेंस का ले रहे हैं सहारा
यूपी हरियाणा से सटे होने के कारण यह जिला काफी संवेदनशील है. शराबबंदी के बाद जिला के सीमावर्ती थाना क्षेत्र सहित विभिन्न इलाकों में शराब की खेप बराबर पकड़ाती रही है. हालांकि तस्कर होली में अधिक बिक्री को लेकर शराब की बड़ी खेप खपाने की जुगत में जुटे हुए हैं. शराब तस्कर कभी एंबुलेंस को शराब परिवहन के लिए सहारा बनाया, तो कभी विभिन्न तरह के वाहन में तकनीक तरकीब के सहारे गुप्त ठिकाना बना कर तो कभी शराब परिवहन कर रहे वाहनों को आगे-पीछे स्काउट कर शराब तस्करी करता रहा है. होली को लेकर शराब पर पूर्ण पहरा रखना पुलिस के लिए एक चुनौतीपूर्ण टास्क है. इसे लेकर प्रशासन सूचना संकलन अभियान चलाकर शराब पर नियंत्रण करने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement