गंगा सेतु के नीचे से बरामद हुआ शव
Advertisement
घूमने निकली महिला की चाकू से गोद कर हत्या
गंगा सेतु के नीचे से बरामद हुआ शव सुनियोजित तरीके से महिला की हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस बक्सर : बक्सर में घर से घूमने के लिए निकली एक महिला की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. घटनास्थल से पुलिस को महिला के पैर की जूती और कपड़े बरामद हुए हैं. महिला […]
सुनियोजित तरीके से महिला की हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बक्सर : बक्सर में घर से घूमने के लिए निकली एक महिला की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. घटनास्थल से पुलिस को महिला के पैर की जूती और कपड़े बरामद हुए हैं. महिला के शरीर पर 18 बार चाकू से वार किये गये हैं. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. महिला की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सारिमपुर निवासी मो. सदीक की पत्नी सायरा बानो के रूप में हुई है. पुलिस के पहले ही जांच में स्पष्ट हो गया कि महिला की हत्या सुनियोजित तरीके से की गयी है. महिला का पति सऊदी में कार्यरत है. घरवालों ने इसकी सूचना महिला के पति को दे दी है.
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम महिला सायरो बानो अपने घर से टहलने के लिए गंगा घाट पर बने ब्रिज पर गयी हुई थी. देर शाम तक जब घर नहीं लौटी, तो उसके बेटे और परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन महिला का कोई पता नहीं चल पाया. मंगलवार को महिला का शव गंगा सेतु पुल के नीचे से बरामद किया गया. इस मामले में सीमा का विवाद होने के कारण घंटों उत्तरप्रदेश की पुलिस और बिहार की पुलिस फंसी रही. महिला की शिनाख्त होने के बाद उसे बिहार पुलिस को सौंप दिया गया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि हत्या के स्पष्ट कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में महिला का लड़का जावेद आलम का एक रेप केस में नाम आया था, जिसको लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी पर लगी है.
पूर्व की रंजिश पर पुलिस की जांच
महिला सायरा बानो की हत्या पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है. पुलिस की जांच पूर्व की रंजिश की तरफ केंद्रित है. महिला के पति के आने का पुलिस इंतजार कर रही है. शव का पोस्टमार्टम बोर्ड का गठन कर कराया गया. महिला के शरीर पर 18 बार चाकूओं से वार किया गया है. महिला के हाथ की हड्डी भी टूटी हुई है. विदित हो कि तीन दिन पहले महिला का पड़ोस के ही एक व्यक्ति से विवाद भी हुआ था.
चार को पुलिस ने लिया हिरासत में
घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. इसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. महिलाओं से भी पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस को अनुमान है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. इधर महिला की हत्या के बाद सीमा विवाद को लेकर बिहार पुलिस और यूपी पुलिस घंटों फंसी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement