Advertisement
औषधीय खेती को मिलेगा बढ़ावा
बक्सर : कृषि विज्ञान केंद्र लालगंज के प्रांगण में सातवीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक की गयी. बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 में किये गये कार्यों की समीक्षा एवं वर्ष 17-18 की कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों डॉ भगवती प्रसाद भट्ट, निदेशक पटना, आरपी सिंह सदस्य शासी निकाय नयी […]
बक्सर : कृषि विज्ञान केंद्र लालगंज के प्रांगण में सातवीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक की गयी. बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 में किये गये कार्यों की समीक्षा एवं वर्ष 17-18 की कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों डॉ भगवती प्रसाद भट्ट, निदेशक पटना, आरपी सिंह सदस्य शासी निकाय नयी दिल्ली, डॉ आरके मलिक, प्रधान सदस्य वैज्ञानिक एवं डीडीसी मोबिन अली अंसारी द्वारा किया गया. इसके बाद कृषि गान से कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की हुई.
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किये गये 16-17 वित्तीय वर्ष के कार्यों की समीक्षा की गयी. इसमें औषधीय खेती को बढ़ावा देने के लिए इसका प्रदर्शन करने, आगे मिट्टी की जांच कर मृदा में उपलब्ध पोषक तत्वों का मानचित्र तैयार करने, किसानों के लाभ के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर को आधार से जोड़ने, कृषि विज्ञान केंद्र आत्मा एवं जिला कृषि कार्यालय को एक साथ वार्षिक कार्य योजना बनाने पर विचार हुआ, जिससे चिह्नित समस्याओं का निदान हो सके. सामुदायिक धान की नर्सरी तैयार करने एवं किसानों के बीच वितरित करने, पशुधन को बढ़ावा देने, मशरूम स्पॉन उत्पादन इकाई , जैव उर्वरक उत्पादन इकाई की स्थापना करने पर विचार किया गया. बैठक में किसान रत्न, उदय नारायण राय, किसान श्री जितेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा, राहुल राय, सीसा परियोजना के वैज्ञानिक डॉ गोपाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement