ब्रह्मपुर/बगेनगोला : प्रखंड के निमेज पश्चिम टोला में आग लगने से दो लोगों के घर जल कर राख हो गये. प्राप्त सूचना के अनुसार झाबर यादव एवं विक्रमा यादव के घर में लगी आग से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. बताया जाता है कि में खाना बनाने के दौरान भूल वश घर […]
ब्रह्मपुर/बगेनगोला : प्रखंड के निमेज पश्चिम टोला में आग लगने से दो लोगों के घर जल कर राख हो गये. प्राप्त सूचना के अनुसार झाबर यादव एवं विक्रमा यादव के घर में लगी आग से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. बताया जाता है कि में खाना बनाने के दौरान भूल वश घर की महिलाओं ने आग पूरी तरह से नहीं बुझाई, जिसकी चिनगारी से आग ने भयानक रूप पकड़ लिया और देखते-देखते पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया. आग इतनी भयंकर थी कि पड़ोसी के घर को भी नहीं बख्शा और घर में रखे चौकी, कपड़ा, बरतन, अनाज और पैसा सहित कई कीमती सामान जल कर राख हो गये. लोगों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया.
घटना की जानकारी मिलते ही निमेज पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद उर्फ मिंटू घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को सरकार से मदद दिलाने का भरोसा दिलाया.
बगेनगोला प्रतिनिधि के अनुसार गरहथा कला गांव में बीती रात अगलगी की घटना में हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. झोंपड़ीनुमा घर में आग कैसे लगी. इसकी जानकारी नहीं हो पायी है. संजय सिंह अपने झोंपड़ीनुमा घर में सोये थे कि रात में आग अचानक लग गयी. आग की गरमी से अचानक आंख खुली, तो वे शोर मचाते हुए झोंपड़ी से बाहर निकल गये, लेकिन उसमें रखे तबला, हारमोनियम, ढोलक, दरी बिछावन सहित और कई वाद्य यंत्र जल कर राख हो गये.संजय सिंह ने इसकी सूचना स्थानीय थाने में दर्ज करा दी है.