ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर थाने के भरखर गांव के पास शुक्रवार को बाइक सवार अपराधियों ने कुख्यात विजेंद्र यादव की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी कमलापति सिंह और ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष डीएन सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने वहां से 9 एमएम के दो खोखे बरामद किये गये. घटना के बाद रहथुआ और भरखर गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और दो घंटे तक शव को रोके रखा.
काफी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. अपराधियों ने कुख्यात विजेंद्र यादव को तीन गोलियां मारी है. पुलिस इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. अब तक के तफ्तीश में पुलिस को पता चला है कि विजेंद्र यादव का कई लोगों से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि रहथुआ गांव निवासी विजेंद्र यादव अपने एक मित्र धनंजय यादव के साथ बाइक से रघुनाथपुर से लौट रहा था. इसी दौरान भरखर गांव के पास अपराधियों ने उसे गोलियों से भून डाला,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से भाग निकले. एसपी ने बताया कि विजेंद्र यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी मांगने आदि के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. एक वर्ष पूर्व भी उसे गोली मारी गयी थी, लेकिन वह बच गया था.