मंत्री की जांच में मिली थी अनियमितता
Advertisement
पीडीएस दुकानदार का लाइसेंस किया गया रद्द
मंत्री की जांच में मिली थी अनियमितता एसडीओ ने रद्द किया दुकान का लाइसेंस बक्सर : डुमरांव अनुमंडल के सिमरी प्रखंड की आशा पड़री पंचायत के पैलाडीह गांव के पीडीएस दुकानदार को ग्राहकों से मनमानी महंगी पड़ गयी. जांच में आरोप सत्य पाये जाने के बाद एसडीओ ने उक्त कार्रवाई की. गौरतलब है कि दिसंबर […]
एसडीओ ने रद्द किया दुकान का लाइसेंस
बक्सर : डुमरांव अनुमंडल के सिमरी प्रखंड की आशा पड़री पंचायत के पैलाडीह गांव के पीडीएस दुकानदार को ग्राहकों से मनमानी महंगी पड़ गयी. जांच में आरोप सत्य पाये जाने के बाद एसडीओ ने उक्त कार्रवाई की. गौरतलब है कि दिसंबर माह में खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग के मंत्री ने क्षेत्र का दौरा किया था. इस दौरान मंत्री आशा पड़री पंचायत स्थित पैलाडीह गांव गये थे. उन्होंने उपभोक्ताओं से राशन-केरोसिन के वितरण के संबंध में पूछताछ की थी,
जिसमें उपभोक्ताओं ने पीडीएस दुकानदार नंद जी राम के विरुद्ध शिकायत की थी. मंत्री से ग्रामीणों ने बताया था कि पीडीएस दुकानदार बीस रुपये प्रति लीटर केरोसिन उपलब्ध करा रहे हैं. गरीब उपभोक्ताओं से लूट-खसोट किया जा रहा है. मंत्री ने उपभोक्ताओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के आदेश दिये थे. इसके बाद डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार ने उक्त पीडीएस दुकानदार से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा था. हालांकि स्पष्टीकरण का जवाब देने में टाल-मटोल करते हुए शिकायतकर्ता से आपसी रंजिश होने की बात बतायी. इसके बाद जांच में कुछ और ही मामला सामने आया. यह बात स्पष्ट हो गया कि डीलर ने योजना में मनमानी की है. इसके बाद दुकान का लाइसेंस रद्द किया गया.
एसडीओ ने बताया कि संबंधित उपभोक्ताओं को पास के किसी पीडीएस दुकान से टैग किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement