डुमरांव : सात परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट के दूसरे दिन बुधवार को प्रथम पाली में लैग्वेंज सब्जेक्ट और दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस विषय की परीक्षा हुई. जिसमें दोनों पाली में 3710 में 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम में पाली में परीक्षा शुरू होने के पहले से परीक्षा केंद्र के बाहर भीड़ देखने को मिली. प्रथम पाली में 3708 में 22 और दूसरी पाली में मात्र दो केंद्रों पर एक-एक परीक्षार्थी की परीक्षा होनी थी. दोनों उपस्थित रहीं. परीक्षा केंद्र प्रवेश के पहले छात्राओं की जांच महिला पुलिस बल के द्वारा की जा रही थी. बाहर और अंदर काफी चुस्त व्यवस्था देखने को मिली. परीक्षा केंद्र के बाहर व अंदर परिसर में सीसीटीवी से निगरानी हो रही थी.
परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों की तलाशी के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया. परीक्षा में सख्ती व्यवस्था से परीक्षार्थियों के हौसले पस्त रहे. खासकर सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा की निगाहबानी से परीक्षार्थियों में दहशत बना रहा. परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में डीके काॅलेज 837 परीक्षार्थियों में 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रही. दूसरी पाली में परीक्षा केंद्र पर केवल एक परीक्षार्थी का कंप्यूटर साइंस की परीक्षा थी. जो उपस्थित रहीं. प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में 512 में 7, सुमित्रा महिला काॅलेज 484 में 5, संत जोसेफ हाइ स्कूल में 388 में 5, सीपीएसएस हाइ स्कूल में 411 और पुराना भोजपुर उत्क्रमित हाइ स्कूल में 404 उपस्थित रहे. जबकि प्लस टू राज हाइ स्कूल में 672 में 3 छात्राएं अनुपस्थित रही. तो दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस में एक छात्रा की परीक्षा थी जो उपस्थित रहीं. परीक्षा में डुमरांव सीडीपीओ कलावती कुमारी, ब्रह्मपुर सीडीपीओ रतना कुमारी, चक्की सीडीपीओ कुमारी चांदनी, नावानगर सीडीपीओ मंजू कुमारी,महिला पर्यवेक्षिका योगिता सिंह, प्रतिभा यादव की परीक्षा केंद्रों पर नियुक्ति है. परीक्षा के दरम्यान एसडीओ प्रमोद कुमार, डीपीओ विनायक पांडेय, डीसीएलआर अजीत कुमार, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव और मनरेगा पदाधिकारी मो जावेद इमाम भ्रमण करते रहे.