बक्सर : बुधवार को शहर में जाम का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा. शहर से निकलने व शहर में आने वाले वाहन चालकों के कारण बक्सर रेलवे स्टेशन से पूरब स्थित इटाढ़ी रेलवे क्राॅसिंग पर जाम लग गया. रेलवे क्राॅसिंग जाम होने के कारण बुधवार की देर शाम चार ट्रेनों के परिचालन पर […]
बक्सर : बुधवार को शहर में जाम का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा. शहर से निकलने व शहर में आने वाले वाहन चालकों के कारण बक्सर रेलवे स्टेशन से पूरब स्थित इटाढ़ी रेलवे क्राॅसिंग पर जाम लग गया. रेलवे क्राॅसिंग जाम होने के कारण बुधवार की देर शाम चार ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा. विक्रमशीला सहित चार ट्रेनें रेलवे क्राॅसिंग से वाहनों के हटने के इंतजार में खड़ी रही. जाम हटाने के लिए बक्सर जीआरपी के सिपाहियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी.
इस दौरान लगभग एक घंटे तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही. बुधवार की सुबह और दोपहर शहर में जाम के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा. पश्चिमी रेलवे क्राॅसिंग पर अधिक ट्रैफिक होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई.
इन ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित: बुधवार की देर शाम पूर्वी गुमटी पर वाहनों की लंबी कतार के कारण भयंकर जाम लग गया. जाम इस कदर था कि पैदल गुजरने में भी कशमकश करना पड़ रहा था. इस दौरान अप संपूर्ण क्रांति को डुमरांव में रोकना पड़ा. विक्रमशिला एक्सप्रेस टूड़ीगंज स्टेशन पर खड़ी रही. डाउन में 518 ईएमयू का भी परिचालन प्रभावित हुआ. अप में 63263 ईएमयू आधा घंटे तक डुमरांव स्टेशन पर खड़ी रही.