28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में जाम से परीक्षार्थी रहे हलकान

परीक्षा के दौरान शहर की ट्रैफिक पर बढ़ा पचास हजार अतिरिक्त लोगों का दबाव बक्सर : इंटर परीक्षा के पहले दिन मंगलवार को शहर में प्रवेश करनेवाले परीक्षार्थियों को एंट्री पॉइंट पर जाम ने भी इम्तिहान लिया. हालांकि, शिक्षा विभाग ने परीक्षा को लेकर पुख्ता तैयारी का दावा किया था, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर ट्रैफिक […]

परीक्षा के दौरान शहर की ट्रैफिक पर बढ़ा पचास हजार अतिरिक्त लोगों का दबाव
बक्सर : इंटर परीक्षा के पहले दिन मंगलवार को शहर में प्रवेश करनेवाले परीक्षार्थियों को एंट्री पॉइंट पर जाम ने भी इम्तिहान लिया. हालांकि, शिक्षा विभाग ने परीक्षा को लेकर पुख्ता तैयारी का दावा किया था, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कोई मास्टर प्लान नहीं होने के कारण परेशानी हुई. हालांकि परीक्षा के पहले दिन बायोलॉजी विषय की परीक्षा रहने के कारण परीक्षार्थियों की संख्या कम थी. इस वजह से ज्यादा परेशानी नहीं हुई, लेकिन बुधवार को इसमें इजाफा होने के आसार हैं. छात्रों व अभिभावकों के लिए परेशानी का सबब यह होगा कि कैसे समय पर केंद्रों तक पहुंचें. शहर के 17 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है.
शहर में प्रवेश के सभी पॉइंट पर बेतरतीब निर्माण, सड़क किनारे अतिक्रमणकर लगायी लगायी गयी दुकानों के चलते परीक्षार्थियों को जाम से जूझना पड़ा. इस वर्ष परीक्षा में 21 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इनके अभिभावकों को अगर जोड़ दिया जाये, तो शहर पर पचास हजार से अधिक लोगों का दबाव बढ़ गया है. ऐसे में पहले से ही अतिरिक्त ट्रैफिक का बोझ वहन नहीं करनेवाली सड़कें पूरी तरह जाम के गिरफ्त में आ गयी हैं.
इन जगहों पर हुई परेशानी : आरा की तरफ से एनएच 84 नेशनल हाइवे रोड से आनेवाले काफी संख्या में परीक्षार्थी गोलंबर के रास्ते होकर शहर में प्रवेश करते हैं, सड़क किनारे लगी गाड़ियां व बेतरतीब ढंग से लगी फुटपाथी दुकानों के कारण जाम की समस्या से बच्चों को जूझना पड़ा. इटाढ़ी गुमटी के पास रेलवे ब्रिज नहीं होने के चलते गुमटी बंद होने से भी हुई परेशानी. इससे हरवक्त जाम की समस्या रहती है. चौसा रोड से आने पर चरित्रवन शमशान घाट के पास सड़क संकीर्ण होने के कारण जाम की स्थिति बन जा रही है.
अतिरिक्त पुलिस बल की होगी तैनाती : ट्रैफिक इंचार्ज रणंजय कुमार ने बताया कि जाम से निबटने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी है. आमजनों से अपील है कि परीक्षार्थियों के भविष्य को देखते हुए उनकी परेशानी कम करने में मदद करें. हर चौक-चौराहों पर जाम कंट्रोल के लिए हर जगह पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें