दानापुर डिवीजन में लगेंगी 20 मशीनें, डुमरांव व रघुनाथपुर स्टेशनों पर भी लगेंगी वेंडिंग मशीनें
Advertisement
बक्सर स्टेशन पर मनी कार्ड से मिलेगा टिकट
दानापुर डिवीजन में लगेंगी 20 मशीनें, डुमरांव व रघुनाथपुर स्टेशनों पर भी लगेंगी वेंडिंग मशीनें बक्सर : यात्रियों को अब मेट्रों स्टेशनों के तर्ज पर अनारक्षित टिकट के लिए काउंटर पर टिकट के लिए लंबी लाइन में देर तक खड़े नहीं रहना पड़ेगा़ क्योंकि अब बक्सर स्टेशन सहित डुमरांव व रघुनाथपुर स्टेशन पर रेलवे वेंडिंग […]
बक्सर : यात्रियों को अब मेट्रों स्टेशनों के तर्ज पर अनारक्षित टिकट के लिए काउंटर पर टिकट के लिए लंबी लाइन में देर तक खड़े नहीं रहना पड़ेगा़ क्योंकि अब बक्सर स्टेशन सहित डुमरांव व रघुनाथपुर स्टेशन पर रेलवे वेंडिंग मशीनें लगाने जा रही है़ इस नयी व्यवस्था के मद्देनजर लोगों को आसानी से प्लेटफॉर्म पर ही अनारक्षित टिकट मिल जायेगा. इसका माध्यम होगा एटीएम कार्ड की तरह दिखनेवाला मनी कार्ड, जो प्लेटफॉर्मों पर लगी एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) में डालने से गंतव्य स्थान का टिकट दे देगी. रेल प्रशासन ने दानापुर रेल मंडल को फिलहाल कुल 20 मशीनें आवंटित की गयी हैं.
हालांकि इस मशीन से टिकट प्राप्त करने के लिए लोगों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि यह नयी व्यवस्था अगले वित्त वर्ष के आरंभ यानी अप्रैल से शुरू हो पायेगी. रेलवे का मनी कार्ड एटीएम कार्ड की तरह होगा. इसे स्टेशन पर आइडी प्रूफ दिखा कर लिया जा सकेगा. एटीएम कार्ड की तरह दिखनेवाले इस कार्ड से आप स्टेशनों पर लगाये जानेवाली एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) से अपने गंतव्य स्टेशन का टिकट ले सकेंगे. इसके लिए आपको मशीन में कार्ड डालने के बाद अपने गंतव्य स्टेशन का नाम डालना होगा. फिर मशीन आपके लिए टिकट बनाकर देगी.
एटीवीएम लगने से होंगे ये फायदे : इस मशीन से जनरल टिकट, प्लेटफाॅर्म टिकट, महीने व छह महीने के लिए बननेवाले टिकट, रिटायरिंग रूमों की बुकिंग के लिए किराया, स्मार्ट कार्ड चार्ज करवाने की सुविधा उपलब्ध होगी. मशीन से यात्री किसी भी स्टेशन के लिए सिक्के, करेंसी नोट या फिर स्मार्ट कार्ड से टिकट खरीद सकते हैं. स्मार्ट कार्ड से भी खरीदे गये टिकट को कैंसिल करवाया जा सकता है, उसके पैसे वापस कार्ड में ही जमा होंगे.
अप्रैल से शुरू होगी यह सेवा
मुख्यालय की ओर से यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देते हुए मंडल को 20 एटीवीएम आवंटित की गयी है. इससे यात्रियों को जल्दबाजी में टिकट के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना होगा. इसकी सेवा नयी वित्तीय वर्ष में शुरू की जायेगी.
बीबी गुप्ता, सीनियर डीसीएम, दानापुर रेल मंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement