36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में थाना, पेड़ के नीचे हो रही पढ़ाई

परेशानी. योगियां प्राथमिक स्कूल भवन में तीन साल से बना है पुलिस पिकेट बक्सर/ब्रह्मपुर : जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के योगियां गांव स्थित प्राथमिक बालिका विद्यालय पर पुलिस का कब्जा है. विद्यालय भवन में पिछले तीन वर्षों से पुलिस पिकेट चल रहा है. ऐसे में विद्यालय की छात्राओं को समीप के ही बरगद के पेड़ […]

परेशानी. योगियां प्राथमिक स्कूल भवन में तीन साल से बना है पुलिस पिकेट

बक्सर/ब्रह्मपुर : जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के योगियां गांव स्थित प्राथमिक बालिका विद्यालय पर पुलिस का कब्जा है. विद्यालय भवन में पिछले तीन वर्षों से पुलिस पिकेट चल रहा है. ऐसे में विद्यालय की छात्राओं को समीप के ही बरगद के पेड़ के नीचे बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ती है. इतना ही नहीं जिस दिन बारिश होती है, उस दिन विद्यालय बंद हो जाता है. विद्यालय में दो कमरे बने हैं. एक में मध्याह्न भोजन सामग्री व कार्यालय के कुछ कागजात रखे जाते हैं. वहीं, दूसरे कमरे पर पुलिस पिकेट का कब्जा है. इसमें तीन पुलिस कर्मी रहते हैं. 14 नवंबर, 2014 को सोहराई खेल रहे युवकों के बीच मारपीट में दो युवकों की हत्या के बाद पुलिस पिकेट स्थापित किया गया था, तब कहा गया था कि फिलहाल सुरक्षाकर्मी अस्थायी रूप से बालिका विद्यालय में रहेंगे. उसी समय से विद्यालय की छात्राएं पेड़ के नीचे पढ़ने को विवश हैं. चाहे चिलचिलाती धूप हो या कड़कड़ाती ठंड इन्हें इसी तरह से पढ़ाई करनी पड़ती है.
मौसम के हिसाब से चलता है विद्यालय : विद्यालय में लगभग 150 बच्चे अध्ययनरत हैं. बच्चों को पढ़ाने के लिए दो शिक्षक नियुक्त हैं. विद्यालय के प्राचार्य हासिम अंसारी ने बताया कि भवन खाली कराने को लेकर कई बार विभाग को पत्र भेजा गया, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने बताया कि ठंड और गरमी के मौसम में तो किसी तरह पेड़ के नीचे बच्चों को पढ़ाया जाता है, परंतु बारिश के मौसम में परेशानी बढ़ जाती है. जब बारिश होती है, तो बच्चों को छुट्टी दे दी जाती है. बताते चलें कि हाइ कोर्ट के आदेश के अनुसार किसी भी विद्यालय भवन में पुलिस पिकेट का संचालन नहीं होना है. योगियां गांव स्थित विद्यालय भवन में पुलिस पिकेट का संचालन न्यायालय के आदेश को धता बता रहा है.
खुले में बनता है मिड डे मील, बाहर ही खाते हैं खाना : विद्यालय भवन में जगह की कमी के कारण छात्राओं का मिड डे मील खुले में बनाया जाता है, जो खतरे से खाली नहीं है. बच्चे बाहर में खुले आसमान तले ही मिड डे मील लेते हैं. योगियां गांव के सामाजिक कार्यकर्ता संतोष मिश्रा ने बताया कि इस तरह पुलिस का विद्यालय भवन पर कब्जा कर रहना अन्याय है. बेटियों की शिक्षा के लिए सरकार की सतर्कता के बावजूद ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है.
करायी जायेगी जांच, होगी कार्रवाई
विद्यालय भवन में पुलिस पिकेट रखने का नियम नहीं है. अगर ऐसा हो रहा है, तो इस पर कार्रवाई करते हुए तत्काल पिकेट को हटाया जायेगा और भवन में विद्यालय का संचालन सुचारु ढंग से कराया जायेगा.
श्री कृष्ण सिंह , जिला शिक्षा अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें