30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी से राष्ट्रीयकृत बैंकों पर पड़ा असर

बक्सर : आॅल इंडिया बैंकिंग इंप्लाइज एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को नमक गोला रोड स्थित केनरा बैंक की शाखा परिसर में की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसके सिंह ने की. वहीं संचालन गोपाल उपाध्याय ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत में एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अनिरुद्ध कुमार का अभिनंदन किया गया. उन्होंने बैठक को संबोधित करते […]

बक्सर : आॅल इंडिया बैंकिंग इंप्लाइज एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को नमक गोला रोड स्थित केनरा बैंक की शाखा परिसर में की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसके सिंह ने की. वहीं संचालन गोपाल उपाध्याय ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत में एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अनिरुद्ध कुमार का अभिनंदन किया गया. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी के दौरान राष्ट्रीयकृत बैंकों की जगह निजी बैंकों में अधिक करेंसी उपलब्ध करायी गयी. जिसका सीधा असर राष्ट्रीयकृत बैंकों के व्यवसाय पर पड़ा. इसको लेकर सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों ने आगामी 7 फरवरी को हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है.

उन्होंने बिहार प्रोवेंसियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन की बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा की बात कही. बैठक में मुख्य रूप से नोटबंदी और उसके प्रभाव पर चर्चा हुई. एसोसिएशन के सदस्यों ने आरोप लगाया कि आरबीआइ ने नोट के वितरण में पारदर्शिता नहीं बरती. संघ के वरिष्ठ सदस्यों ने मांग किया कि नोट के वितरण में हुई धांधली की जांच सीबीआइ से करायी जाये. इसके अलावा बैठक में एनपीए की वसूली के संबंध में ठोस कानून बनाने व उसे अमल में लाने की मांग उठी. सभी बैंक संगठनों से हड़ताल में शामिल होने की अपील की गयी. मौके पर हरीश कुमार, बलराज सिंह, नरेंद्र कुमार, श्वेता श्रीवास्तव, दीप शिखा, हंसराज, शांता, शंकर ओझा समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें