पीड़ित ने दर्ज करायी प्राथमिकी, अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगी पुलिस
Advertisement
बैंक मैनेजर बन निकाल लिये 40 हजार रुपये
पीड़ित ने दर्ज करायी प्राथमिकी, अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगी पुलिस बक्सर : जिले में साइबर अपराधियों की सक्रियता बढ़ गयी है. आये दिन अपराधी कहीं-न-कहीं लोगों को अपने झांसे में लेकर हजारों व लाखों रुपये का न्यारे-व्यारे कर रहे हैं. इस बार साइबर अपराधियों ने सेवानिवृत्त सहकारिता पदाधिकारी को चूना लगाया है. उनके […]
बक्सर : जिले में साइबर अपराधियों की सक्रियता बढ़ गयी है. आये दिन अपराधी कहीं-न-कहीं लोगों को अपने झांसे में लेकर हजारों व लाखों रुपये का न्यारे-व्यारे कर रहे हैं. इस बार साइबर अपराधियों ने सेवानिवृत्त सहकारिता पदाधिकारी को चूना लगाया है. उनके मोबाइल पर एक उचक्के ने फोन कर अपने को बैंक मैनेजर बता कर उनके एटीएम कार्ड की जानकारी ली और उनके खाते से 40 हजार रुपये ऑनलाइन निकाल लिये. जब मोबाइल पर पैसा निकासी का मैसेज आया, तो सहकारिता पदाधिकारी बालेश्वर राम के होश उड़ गये. दौड़े-दौड़े एसबीआइ बैंक पहुंचे, जहां खाते को चेक कराया, तो 40 हजार रुपये की निकासी होने की बात सामने आयी. इसे लेकर एक मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है.
पैसेंजर ट्रेन से 12 बोतल शराब बरामद : बक्सर. बक्सर जीआरपी पुलिस ने पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी कर 12 बोतल शराब बरामद किया है. इस दौरान किसी भी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि एक यात्री द्वारा सूचना दी गयी थी की पैसेंजर ट्रेन एक सीट के नीचे लावारिस हालत में शराब रखी गयी है. सूचना मिलने के साथ ही छापेमारी की गयी, जहां से एक बैग से 12 बोतल शराब मिली. विदित हो कि शराबबंदी के बाद भी लगातार बक्सर में शराब बरामद हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement