केसठ : प्रखंड के नया बाजार स्थित कार्यालय में माले के नेताओं ने शनिवार को बैठक की. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड माले सचिव ललन प्रसाद ने की. संचालन इजराइल अंसारी ने किया. बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव मनोहर जी मौजूद थे. इस दौरान पटना में 19 फरवरी को आयोजित राज्य स्तरीय अधिकार रैली को लेकर चर्चा की गयी.श्री प्रसाद ने बताया कि पार्टी के आह्वान पर नौ सूत्री मांगों को लेकर रैली में भाग लेने के लिए क्षेत्र के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.
राज्य में दलितों, गरीबों, महिलाओं व कमजोर वर्ग के ऊपर हमला, हत्या व बलात्कार की घटनाओं में आयी वृद्धि को लेकर रैली का आयोजन किया गया है. रैली को लेकर प्रखंड के विभिन्न गांवों में संपर्क अभियान चलाया जायेगा. मौके पर रेखा देवी, वीरेंद्र प्रसाद, कलक्टर पासी, छबीला प्रसाद, हरेंद्र सिंह मौजूद थे.