गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले का खतरा
Advertisement
आइबी की रिपोर्ट पर बक्सर सेंट्रल जेल में हुई छापेमारी
गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले का खतरा बक्सर : खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट पर बुधवार की सुबह बक्सर के सेंट्रल जेल में छापेमारी की गयी. छापेमारी करीब दो घंटे तक चली. एक-एक कर सभी वार्डों को खंगाला गया. इस दौरान दो बैरकों से तीन छेनी और एक चाकू बरामद किया गया. खुफिया विभाग की रिपोर्ट […]
बक्सर : खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट पर बुधवार की सुबह बक्सर के सेंट्रल जेल में छापेमारी की गयी. छापेमारी करीब दो घंटे तक चली. एक-एक कर सभी वार्डों को खंगाला गया. इस दौरान दो बैरकों से तीन छेनी और एक चाकू बरामद किया गया. खुफिया विभाग की रिपोर्ट थी कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आतंकी जेल को अपना निशाना बना सकते थे. इसे लेकर आइबी ने शासन को एक रिपोर्ट भेजी थी. इसके बाद बुधवार की सुबह एसडीओ
आइबी की रिपोर्ट पर बक्सर…
गौतम कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. बक्सर सेंट्रल जेल कई मायनों में अतिसंवेदनशील है. डॉग स्क्वायड की टीम को भी लगाया गया था. टीम ने पूरे जेल परिसर में सर्च अभियान चलाया. हालांकि, विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला, लेकिन छेनी और चाकू मिलने से एक बात तो साफ हो गया कि जेल में एक बार फिर कैदी सेंध लगाने की प्लानिंग कर रहे थे. इस मामले में नगर थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. बक्सर सेंट्रल जेल कई मायनों में अति संवेदनशील है. खुफिया रिपोर्ट यह थी कि गणतंत्र दिवस पर आतंकी जेल में बंद अपराधियों के साथ मिल कर किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसके बाद जेल में छापेमारी की गयी. बक्सर सेंट्रल जेल में कई नक्सली और अपराधी बंद हैं. मालूम हो कि 31 दिसंबर को बक्सर सेंट्रल जेल की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए पांच कैदी फरार हो गये थे. इसके बाद से ही बक्सर जेल प्रशासन को हाइ अलर्ट पर रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement