लूट की बाइक भी हुई बरामद, मास्टर माइंड पुलिस गिरफ्त से बाहर
Advertisement
अंतरजिला वाहन लूट गिरोह के दो धराये
लूट की बाइक भी हुई बरामद, मास्टर माइंड पुलिस गिरफ्त से बाहर बक्सर : अंतरजिला वाहन लूट गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने मंगलवार की देर रात धर दबोचा. पकड़े गये सदस्यों के पास से लूटी गयी एक बाइक भी बरामद हुई है. जबकि गिरोह का मास्टर माइंड अब भी पुलिस की गिरफ्त से […]
बक्सर : अंतरजिला वाहन लूट गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने मंगलवार की देर रात धर दबोचा. पकड़े गये सदस्यों के पास से लूटी गयी एक बाइक भी बरामद हुई है. जबकि गिरोह का मास्टर माइंड अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.. गिरफ्तार लुटेरों के साथ बुधवार को एएसपी ने प्रेसवार्ता की.
प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी शैशव यादव ने बताया कि गिरोह का मास्टर माइंड प्रशांत तिवारी है और गिरोह देर शाम घर लौटनेवाले बाइकर्सों को निशाना बनाते थे. वाहन लूट कर फरार हो जाते थे. गिरफ्तार लुटेरों में सोनू सिंह और धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं. जो बक्सर के ही रहनेवाले हैं. लूटी गयी बाइक को यूपी के दियारा क्षेत्र में बेचकर उनके पैसों से अय्याशी करते हैं. लुटेरों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. एएसपी ने बताया कि लुटेरों के पास से एक लूटी गयी बाइक भी बरामद की गयी है, जो धोबी घाट निवासी टुन्ना सिंह की है.
ऐसे पकड़ में आये वाहन लूट गिरोह के सदस्य: पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक लूट गिरोह के सदस्य बाइक लूट की घटना को अंजाम देने के लिए नारायणपुर पुल के पास आये हुए हैं. सूचना मिलने के साथ ही इटाढ़ी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. जहां से सोनू सिंह और धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने जब दोनों लुटेरों से सख्ती से पूछताछ की, तो दोनों टूट गये और जल्द ही लूट की घटना में शामिल होने की संलिप्तता स्वीकार की. इनकी गिरफ्तारी से कई और बाइक लूट की घटनाओं का खुलासा हो सकता है.
21 जनवरी को लूटी थी बाइक
गत 21 जनवरी को तीनों युवकों ने हथियार के बल पर मुकेश कुमार की बाइक लूट थी. इसे लेकर मुकेश कुमार द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद से ही पुलिस इस गिरोह के पीछे पड़ी हुई थी. पूछताछ के दौरान इस लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने एक लूट की पल्सर गाड़ी भी बरामद की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement