36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती मामले में पुलिस को मिला अहम सुराग

आधा दर्जन संदिग्धों से कड़ी पूछताछ जारी डुमरांव : पुराना भोजपुर मिशन स्कूल में सोमवार की रात हुई डकैती मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. नया भोजपुर ओपी थाना इस मामले में आधे दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस हिरासत में लिये गये युवकों के नाम […]

आधा दर्जन संदिग्धों से कड़ी पूछताछ जारी

डुमरांव : पुराना भोजपुर मिशन स्कूल में सोमवार की रात हुई डकैती मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. नया भोजपुर ओपी थाना इस मामले में आधे दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस हिरासत में लिये गये युवकों के नाम पता बताने से परहेज कर रही है.
पुलिस का दावा है कि इस मामले में पुलिस की गठित टीम द्वारा छापेमारी चल रही है. अभी तक मोबाइल व राशि की बरामदगी नहीं हुई है. गौरतलब हो कि पुराना भोजपुर स्थित मिशन बालिका हाइ स्कूल परिसर में नकाबपोश पांच युवकों द्वारा हथियार दिखा. कब्जे में जम कर फादर आनंद की पिटाई की गयी थी. फादर के कमरे से 40 हजार नकदी सहित मोबाइल व अन्य कीमती सामान को डकैत आराम से लूट कर चलते बने. इस मामले में फादर के बयान पर पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस मामले को दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है.
अपहरण का आरोपित गिरफ्तार
बक्सर. पुलिस ने युवती को भगाने के मामले में फरार चल रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गत दिनों एक युवती को भगा कर मुकेश पांडेय ले गया था. इसे लेकर मामला दर्ज कराया गया था जिसके बाद से ही फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें