35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला का किया गया पूर्वाभ्यास

ब्रह्मपुर : मंगलवार को प्रखंड के सीआरसी निमेज के छात्र-छात्राओं ने 21 जनवरी को शराबबंदी को लेकर बननेवाली मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास किया. इसमें हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने कन्या मध्य विद्यालय निमेज से लेकर ब्रह्मपुर चौराहा तक मानव शृंखला का निर्माण किया. मानव शृंखला को लेकर सभी छात्र-छात्रा काफी उत्साहित नजर आ रहे […]

ब्रह्मपुर : मंगलवार को प्रखंड के सीआरसी निमेज के छात्र-छात्राओं ने 21 जनवरी को शराबबंदी को लेकर बननेवाली मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास किया. इसमें हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने कन्या मध्य विद्यालय निमेज से लेकर ब्रह्मपुर चौराहा तक मानव शृंखला का निर्माण किया. मानव शृंखला को लेकर सभी छात्र-छात्रा काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. इस मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कल्याण कुमार, शशिकांत ओझा, राजेश पासवान, अनिल कुमार सहित कन्या मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका फरहानाज, प्रियंका कुमारी, ज्ञान सुधा, सीमा ओझा ने छात्र-छात्राओं को मानव शृंखला बनाये जाने का अभ्यास कराया.

डुमरांव : प्रखंड के मध्य विद्यालय नंदन के बच्चों के द्वारा नशा मुक्त बिहार बनाने का संदेश देने के लिए नशा के शब्द जैसी आकृति बनायी गयी, जिसको देखने के लिए लोगों की हुजूम जुट गयी. सभी बच्चे इस आकृति को बनाने के लिए पहले से ही तैयारी करने में जुटे हुए थे. इस आकृति को तैयार करने के लिए पंचायत के मुखिया राजीव पाठक उर्फ बबलू पाठक ने सभी बच्चों को काफी सराहा और लोगों से 21 जनवरी को मानव शृंखला में शामिल होने की बात कही. बच्चों ने अपने पंचायत के लोगों से नशामुक्त व स्वस्थ्य बिहार बनाने की अपील करते हुए लोगों को सुखमय जीवन बनाने के लिए इस अभियान में शामिल होने की बात कही और सभी से निवेदन करते हुए बच्चों द्वारा बनायी गयी आकृति को जनमानस तक पहुंचाने का आह्वान किया. मौके पर दर्जनों की संख्या में बच्चों सहित ग्रामीण मौजूद थे.
मानव शृंखला को लेकर हुई जनसभा : सिमरी़ प्रखंड की पडरी पंचायत मुखिया द्वारा मंगलवार को मध्य विद्यालय में मानव शृंखला के लिए एक समीक्षा बैठक की गयी. जिसमें मुखिया सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने मानव शृंखला के लिए ज्यादा-से-ज्यादा लोगों की भागीदारी की अपील की. साथ ही रूट चार्ट को भी समझाया गया. मौके पर उर्मिला देवी, मुन्ना प्रसाद, अजीत तिवारी, गीता देवी, सरपंच डीलर धीरेंद्र तिवारी, बीडीसी इंद्रजीत तिवारी सहित अन्य लोग थे. वहीं, बीडीओ द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत साइकिल जुलूस निकाल कर गांव के लोगों को जागरूक किया गया. जुलूस पडरी सहियार होते हुए सिमरी मुख्यालय तक गया. वहीं, केसठ में 21 जनवरी को मानव शृंखला की तैयारी प्रखंड में जोर-शोर से चल रही है. स्थानीय प्रशासन सहित सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मी के अलावे पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधि भी तैयारी को लेकर कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और लोगों से शराबबंदी को मजबूती से लागू करने का आह्वान कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें