मानव शृंखला . रैली में स्कूली बच्चों के साथ डीएम व सदर प्रखंड के शिक्षक थे शामिल
Advertisement
गिनीज बुक में दर्ज होगा बिहार का नाम
मानव शृंखला . रैली में स्कूली बच्चों के साथ डीएम व सदर प्रखंड के शिक्षक थे शामिल बक्सर : 21 जनवरी को आयोजित होनेवाली मानव शृंखला को लेकर डीएम रमण कुमार के नेतृत्व में सोमवार को पदयात्रा निकाली गयी. पदयात्रा में जिले के वरीय अधिकारी समेत सदर प्रखंड के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने हिस्सा […]
बक्सर : 21 जनवरी को आयोजित होनेवाली मानव शृंखला को लेकर डीएम रमण कुमार के नेतृत्व में सोमवार को पदयात्रा निकाली गयी. पदयात्रा में जिले के वरीय अधिकारी समेत सदर प्रखंड के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. पदयात्रा में डीएम रमण कुमार ने कहा कि मानव शृंखला में जिले के सभी लोगों की सहभागिता होनी चाहिए. सभी लोगों के सहयोग से मानव शृंखला को सफल बनाया जा सकता है. अगर जिले के लोग मानव शृंखला में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं, तो बिहार का नाम गिनीज बुक में दर्ज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मानव शृंखला में जिले के लोग सहयोग करें, तो पूरे बिहार में बक्सर का नाम गौरव से लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आयोजन ऐसा किया जायेगा की इतिहास में भी याद किया जा सके.
डीएम रमण कुमार ने कहा कि मानव शृंखला को लेकर तैयारी की जा रही है. लोगों से इसमें हिस्सा लेने के लिए सभी लोग एक-दूसरे को जागरूक करें. सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. अब बस जिले के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मौके पर डीडीसी मो मोबिन अली अंसारी, सदर एसडीओ गौतम कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी तैकिर आलम, बीडीओ मनोज कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
बिना हेलमेटवाले को डीएम ने पढ़ाया पाठ : डीएम रमण कुमार ने पदयात्रा के दौरान बिना हेलमेट के बाइक चलानेवाले लोगों से हेलमेट पहन कर चलाने के बारे बताया. डीएम ने बाइकचालकों से कहा कि हेलमेट पहनने से चालक सुरक्षित रहता है. उन्होंने कहा कि इस बार छोड़ दिया जा रहा है, लेकिन अगली बार किसी को नहीं छोड़ा जायेगा. डीएम को देखते ही कई बाइकचालक इधर-उधर भागते नजर आये. वहीं, बाइकचालक डीएम से इस बार माफी मांग और अगली बार हेलमेट पहनकर बाइक चलाने को कहे.
मानव शृंखला में केसठ से 11 हजार लोग होंगे शामिल
तैयारी को लेकर की गयी बैठक : केसठ. नशामुक्त बिहार बनाने के लिए 21 जनवरी को मानव शृंखला की सफलता को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ की अध्यक्षता में प्रखंड के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मानव शृंखला को लेकर अब तक की गयी तैयारियों से अवगत होते हुए कई दिशा-निर्देश को दिये. बीडीओ कहा कि मानव शृंखला का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. विश्वस्तर पर बननेवाली सबसे बड़ी मानव शृंखला में शरीक होकर हम लोग इसका गवाह अवश्य बनें. प्रखंड में मानव शृंखला प्रखंड परिसर से वासुदेवा तक बनायी जायेगी, जो लगभग 6 किलोमीटर लंबी होगी. इसके लिए लगभग 11 हजार लोग जुटेंगे. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. वाहनों की पार्किंग के लिए भी जगह बनाया जायेंगे. चिकित्सकों व एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी. बैठक में प्रखंड प्रमुख उमेश कुमार, अंचलाधिकारी कुमार नलिनीकांत, बसंत पांडेय, सोनू सिंह, संकुल समन्यवक मनोज कुमार, अजय कुमार विक्रांत आदि मौजूद थे.
प्रखंड में 21 जनवरी को मानव शृंखला प्रखंड से लेकर वासुदेवा मोड़ तक बनायी जायेगी. उक्त पथ पर खड़ा होने के लिए जगह चिह्नित कर लिये गये हैं. अंचलाधिकारी कुमार नलिनीकांत ने बताया कि दो सौ मीटर पर समन्यवक एक किलोमीटर पर सेक्टर व पांच किलोमीटर पर जोनल बनाया गया है.
चौगाईं. 21 जनवरी को पूरे सूबे में मद्य निषेध दिवस के अवसर पर बनायी जा रही मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए सोमवार को स्थानीय गांव के इंटर कॉलेज में बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता चौगाईं बीडीओ इंदुबाला सिंह ने की. बैठक में प्रखंड के सरकारी कर्मी के साथ जनप्रतिनिधि मौजूद थे़ बैठक में 21 जनवरी को बनायी जा रही ऐतिहासिक मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए समीक्षात्मक चर्चा की. वहीं, बीडीओ ने बताया कि आज छात्रों को फफदर से कोरानसराय तक साइकिल रैली निकाली जायेगी और 19 जनवरी को रिहर्सल के रूप में फफदर मोड़ से कोरानसराय तक मानव शृंखला बनायी जायेगी. बैठक में जिला पर्षद अरविंद प्रताप शाही, पूर्व प्रमुख अविनीश कुमार यादव समेत सभी जनप्रतिनिधि एवं सरकारी कर्मी मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement