पहल. हाइ स्कूल के मैदान में दो दिवसीय कृषि मेले का हुआ शुभारंभ
Advertisement
किसानों के खाते में जायेगी अनुदान की राशि
पहल. हाइ स्कूल के मैदान में दो दिवसीय कृषि मेले का हुआ शुभारंभ डीएओ ने कहा, ग्लोबल वार्मिंग से बचने में आधुनिक मशीन होगी सहायक डुमरांव : बिहार सरकार उद्यान विभाग, बक्सर प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के अंतर्गत प्लस टू हाइ स्कूल खेल मैदान में दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेले का उद्घाटन सोमवार को […]
डीएओ ने कहा, ग्लोबल वार्मिंग से बचने में आधुनिक मशीन होगी सहायक
डुमरांव : बिहार सरकार उद्यान विभाग, बक्सर प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के अंतर्गत प्लस टू हाइ स्कूल खेल मैदान में दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेले का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि महाराजा चंद्रविजय सिंह ने किया. जबकि यांत्रिकरण मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि युवराज, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला पार्षद धन बिहारी पासवान, चिलहरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह, जदयू नेता दिनेश सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ लाला, वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय के वरीय वैज्ञानिक मो. रेयाज अहमद ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि यह क्षेत्र कृषि पर पूर्ण से आधारित है, जिससे सरकार व जिला प्रशासन को किसान को कृषि क्षेत्र में हर तरह की सहायता प्रदान करने की जरूरत है.
जबकि उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि मेला में बयालीस प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान की व्यवस्था विभाग की ओर से की गयी है. आवेदक को कृषि यंत्रों पर अनुदान पूर्व में किये गये आॅनलाइन आवेदन व्यवस्था से रूबरू करने के लिए कार्यपालक सहायक मौजूद होंगे, जो कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए आॅनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया से अवगत करायेंगे.
उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए आधुनिक मशीन कारगर होगी. वहीं किसान राजगृही प्रसाद ने कहा कि शिक्षण के विकास के लिए सही गुरु की जरूरत है, तो खेती की विकास के लिए पानी की आवश्यकता है. उन्होंने हल्के-हल्के में अनुदान की राशि, बाढ़ का अनुदान नहीं मिलने और कृषि सलाहार की वेतन तक बढ़ाने की बात कही. इस पर जिला कृषि पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि पानी के लिए अनुदान राशि पर बोरिंग लगाने के लिए किसानों को कहा जा रहा है. मेले में धातु कोठिला से लेकर हार्वेस्टर तक यंत्र आकर्षण का केंद्र रहा. साथ ही किसानों के लिए खरीद के लिए कैशलेस प्रणाली प्रयोग करते हुए यथासंभव यंत्र विक्रेता के काउंटर पर पीओएस भी लगायी गयी थी. मेले में जिले के सभी कृषि पदाधिकारी, कृषि सलाहकार, जनप्रतिनिधिगण, कोरानसराय मुखिया प्रतिनिधि सुमित गुप्ता उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement