पतंग महोत्सव में कुश्ती के दौरान पहलवानों ने दिखाये दावं-पेच
Advertisement
यूपी के मऊ के पहलवानों का रहा दबदबा
पतंग महोत्सव में कुश्ती के दौरान पहलवानों ने दिखाये दावं-पेच बक्सर : शनिवार को पतंग महोत्सव में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तरप्रदेश से लेकर बिहार के दर्जनों पहलवानों ने हिस्सा लिया. अखाड़े में पहलवानों ने कई दावं-पेच दिखाये. दंगल को लेकर बेहतर ढंग का अखाड़ा बनाया गया था. इस प्रतियोगिता में यूपी […]
बक्सर : शनिवार को पतंग महोत्सव में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तरप्रदेश से लेकर बिहार के दर्जनों पहलवानों ने हिस्सा लिया. अखाड़े में पहलवानों ने कई दावं-पेच दिखाये. दंगल को लेकर बेहतर ढंग का अखाड़ा बनाया गया था. इस प्रतियोगिता में यूपी के मऊ के पहलवानों का दबदबा रहा. अखाड़े में मऊ के पहलवानों के आगे कोई भी टिक नहीं पाया.
वहीं, महिलाओं के लिए भी कुश्ती का आयोजन किया गया था, जहां बिहार के समस्तीपुर की मरिया और बंगाल के रीतू के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें समस्तीपुर की मारिया ने बंगाल की पहलवान को पटकनी देते हुए शील्ड पर कब्जा जमाया. देर रात तक चले अखाड़े में महिला तथा पुरुष पहलवानों ने एक से बढ़ कर एक दावं-पेच दिखाये. पहलवानी देखने को लेकर पूरे दिन लोगों की भीड़ लगी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement