28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतंग उड़ा डीएम ने दिया स्वच्छता का संदेश

उल्लास. पूरे दिन उड़ी-उड़ी रे पतंग के गाने गा रहे थे पतंगबाज बक्सर : सेंट्रल जेल के समीप सिपाही घाट के मैदान पर जिला प्रशासन ने पतंग महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद अश्वनी कुमार चौबे तथा जिलाधिकारी रमण कुमार के साथ नगर पर्षद की सफाई कर्मियों ने संयुक्त रूप से दीप […]

उल्लास. पूरे दिन उड़ी-उड़ी रे पतंग के गाने गा रहे थे पतंगबाज

बक्सर : सेंट्रल जेल के समीप सिपाही घाट के मैदान पर जिला प्रशासन ने पतंग महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद अश्वनी कुमार चौबे तथा जिलाधिकारी रमण कुमार के साथ नगर पर्षद की सफाई कर्मियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. वहीं, डाक विभाग द्वारा जारी पतंग को उड़ा कर जिलाधिकारी ने महोत्सव का आगाज किया. पूरे दिन मैदान में लोगों का हुजूम लगा रहा. पतंगउत्सव में आकर हर दिल बाग-बाग हो जा रहा था. हर किसी के हाथ में पतंग और उसकी डोर थी. लोग चिउरा-दही खाने के बाद सीधे सेंट्रल जेल के इस मैदान में पहुंच रहे थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम, दंगल, और वॉलीबॉल खेल का भी लोगों ने भरपूर मजा लिया. सबसे ज्यादा उत्साह छोटे बच्चों में था. महोत्सव में युवा और युवतियों की संख्या भी काफी थी. महोत्सव में सभी प्रशासनिक पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल थे.
बच्चों ने मिक्की माउस पर किया मजा : महोत्सव में आनेवाला हर कोई मस्ती कर रहा था. युवा वर्ग जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम और दंगल खेल से अपना मनोरंजन कर रहा था, तो वहीं बच्चे भी खूब मस्ती किये. गेट के अंदर बांईं ओर बने विशाल मिक्की माउस पर बच्चे जमकर आनंद उठा रहे थे. इसके अलावे खाने-पीने के भी स्टॉल लगाये गये थे. यही नहीं वॉलीबॉल खेल का आनंद डीएम रमण कुमार ने भी खूब आनंद लिया. हर तरफ आनंदमय वातावरण से बक्सर का सिपाही घाट दिख रहा था. कलाकारों द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम, श्री गंगा महाआरती और लोहरी के बाद सबसे अंत में देर शाम खूबसूरत आतिशबाजी का आयोजन किया गया.
स्वच्छता अभियान का दिया संदेश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बक्सर को हर हाल में स्वच्छ बनाना है. इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है. पतित पावनी गंगा की स्वच्छता पर बल देने पर सबसे सहयोग की अपील की. वहीं, जिले में चल रहे स्वच्छता अभियान में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले सभी जन प्रतिनिधियों के साथ ही पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया. मकर संक्रांति पर्व को लेकर नगर के विभिन्न जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने विभिन्न जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की थी. थाना प्रभारी राघव दायल ने बताया कि विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु रामरेखा घाट पर सुरक्षा बल के बीस जवानों को, नाथ बाबा घाट पर दस पतंग महोत्सव में तीस व नगर के चौक चौराहों पर दो-दो जवानों को लगाया था.
सैंड आर्ट से स्वच्छता से दिया संदेश : सिपाही घाट पर सैंड आर्ट से स्वच्छता का संदेश दिया गया. हर किसी की नजर इस आर्ट पर दिख रही थी. आर्ट के माध्यम से हर घर में शौचालय बनाने का संदेश दिया जा रहा था.
विभागों के लगे स्टॉल : घाट पर हर विभाग के स्टॉल लगे थे, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, पीएचइडी, डाक विभाग, नगर पर्षद समेत अन्य विभाग शामिल थे. नगर पर्षद ने इस अवसर पर चार वार्डों को ओडीएफ घोषित किया था, जिसमें वार्ड 02, 23, 25 और 31 शामिल हैं. पंतजलि योग समिति का रथ लोगों को स्वच्छता संबंधी जानकारी के साथ ही करें योग रहें निरोग का संदेश दे रहा था. इस दौरान पंतजलि द्वारा लगाये गये स्टॉल पर लोगों ने जम कर खरीदारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें