Advertisement
आग से झुलसी महिला जख्मी
ग्रामीणों की सहायता से आग पर पाया गया काबू बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के मानसिंह पट्टी के तुरहा टोली में खाना बनाने के दौरान निकली छोटी सी चिनगारी ने आग का रूप लेकर तांडव मचा दिया. अगलगी की घटना में एक महिला बुरी तरह से झुलस गयी. ग्रामीणों की सहायता से घंटों मशक्कत के […]
ग्रामीणों की सहायता से आग पर पाया गया काबू
बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के मानसिंह पट्टी के तुरहा टोली में खाना बनाने के दौरान निकली छोटी सी चिनगारी ने आग का रूप लेकर तांडव मचा दिया. अगलगी की घटना में एक महिला बुरी तरह से झुलस गयी.
ग्रामीणों की सहायता से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक आधा दर्जन झोंपड़ियां जल कर राख हो गयीं. झोंपड़ियों में रखी हजारों की संपत्ति भी राख हो गयी. जानकारी के अनुसार डोमन तुरहा की पत्नी घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान छोटी सी चिनगारी से झोंपड़ी में आग लग गयी. आग की चपेट में आकर डोमन तुरहा की पत्नी झुलस गयी, जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. अगलगी से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
देखते-ही-देखते आग ने अपना भयंकर रूप ले लिया, जिसकी चपेट में आकर छह लोगों के घर जल कर खाक हो गये. इस aघटना के बाद पीड़ित परिवार पूरी तरह खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है. घटना की सूचना मिलते ही बक्सर बीडीओ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि नियमानुकूल आपदा के तहत पीड़ित परिवारों को सहायता राशि दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement