बक्सर : बक्सर पुलिस के लिए सिरदर्द बने कुख्यात अरविंद कुंवर को सिमरी से गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी गिरफ्तारी सिमरी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है. गिरफ्तार अपराधी पर बक्सर जिले के कई थानों में हत्या, लूट, अपहरण समेत कई मामले दर्ज हैं. जेल से रिहा होने के बाद वह फिर से अपराध […]
बक्सर : बक्सर पुलिस के लिए सिरदर्द बने कुख्यात अरविंद कुंवर को सिमरी से गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी गिरफ्तारी सिमरी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है. गिरफ्तार अपराधी पर बक्सर जिले के कई थानों में हत्या, लूट, अपहरण समेत कई मामले दर्ज हैं. जेल से रिहा होने के बाद वह फिर से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था.
हाल के दिनों में घटित चोरी और लूटपाट की कई घटनाओं को उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस फिलहाल अभी पूछताछ करने में जुटी हुई है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने बताया कि कुख्यात अरविंद कुंवर किसी घटना को अंजाम देने के लिए डुमरी में छुपा था. सूचना मिलने के साथ ही सिमरी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी, जहां से अरविंद कुंवर को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी को लेकर कई दिनों से पुलिस लगी हुई थी. इसका लोकेशन भी ट्रेस किया जा रहा था. जैसे ही इसके डुमरी में छुपे होने की खबर मिली. छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
हाल के दिनों में हुई दो लूट की घटनाओं का हुआ खुलासा : अरविंद कुंवर पर हत्या, लूट, अपहरण सहित कई मामले दर्ज हैं. हाल के दिनों में क्षेत्र में घटित दो लूट की घटनाओं में भी शामिल होने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने बताया कि डेढ़ माह पहले खरहाटाड़ के मुखिया के घर में बंधक बना कर राइफल लूट ली गयी थी. वहीं दुरासन गांव में एक फौजी की भी राइफल लूट ली गयी थी. इन दोनों मामलों में अरविंद कुंवर शामिल था. पूछताछ के दौरान इसने इसका खुलासा किया है. इसके साथ ही कई और मामलों का खुलासा होने के आसार हैं. जेल से छूटने के बाद अरविंद ने फिर से अपराध की दुनिया में अपना पांव पसारना शुरू कर दिया. हाल के दिनों में अपने गिरोह का दबदबा बढ़ाने के लिए उस इलाके के लाइसेंसधारियों के घर से राइफल और बंदूक की लूट करने लगा. पुलिस को उस पर पहले से ही संदेह था. लेकिन कोई ठोस सबूत उसके विरुद्ध नहीं मिल रहा था.