36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार हुए कैदियों पर पुलिस की पैनी नजर

क्राइम मीटिंग में एसपी ने अपराध नियंत्रण को ले दिये कई टिप्स बक्सर : बक्सर सेंट्रल जेल से फरार हुए कैदियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने कहा कि […]

क्राइम मीटिंग में एसपी ने अपराध नियंत्रण को ले दिये कई टिप्स

बक्सर : बक्सर सेंट्रल जेल से फरार हुए कैदियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने कहा कि हरहाल में जल्द-से-जल्द फरार हुए कैदियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में होनेवाले छोटी-बड़ी घटनाओं पर पैनी नजर रखें तथा इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को तुरंत दें, ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो सके.
वहीं, क्राइम मीटिंग के दौरान अपराध नियंत्रण को लेकर थानाध्यक्षों को कई टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि हर हाल में अपराध पर अंकुश लगना चाहिए, ताकि आम आदमियों के बीच कानून का राज बना रहे. एसपी ने कहा कि कार्यों में लापरवाही बरतनेवाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा. वहीं, 26 जनवरी की तैयारी को लेकर भी कई तरह के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जमानत पर रिहा हुए अपराधियों पर पुलिस पैनी नजर रखें. इसके साथ ही अपने क्षेत्र में नियमित रूप से चेकिंग अभियान थानाध्यक्ष चलाएं. वहीं, शराब को लेकर पूर्व के धंधे में संलिप्त कारोबारियों पर भी पैनी नजर रखा जाये.
एसपी ने कहा कि दोषी किसी भी हाल में कानून का फायदा न उठा सकें इस पर ध्यान दें. इस मौके पर एएसपी शैशव यादव, नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल, जितेंद्र कुमार, शमीम अहमद, राजीव रंजन, आदित्य कुमार, राकेश कुमार समेत कई थानाध्यक्ष एवं सर्किल इंस्पेक्टर उपस्थित थे.
गणेश बने बक्सर के, तो राजेश बने डुमरांव के सर्किल इंस्पेक्टर
विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने गणेश कुमार राम को बक्सर का सर्किल इंस्पेक्टर बनाया है. वहीं, डुमरांव का राजेश कुमार को सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है. विदित हो कि ये दोनों अधिकारी पुलिस लाइन में कार्यरत थे. इसके साथ ही 24 घंटे के अंदर योगदान करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें