चौसा : चौसा रेलवे स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत टिकट काउंटर होने के बावजूद अभी तक ट्रेनों में सीट रिजर्व कराने के लिए रिजर्वेशन काउंटर की व्यवस्था नहीं हो सकी है. स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर नहीं होने की वजह से क्षेत्र के लोगों को एक्सप्रेस ट्रेनों में बर्थ रिजर्व कराने के लिए बक्सर जाना पड़ता है.
प्रतिदिन अप व डाउन में दर्जनों एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराववाले इस स्टेशन से रेलवे को प्रतिमाह लगभग पांच लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति होती है, लेकिन रिजर्वेशन की व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ती है. यहां से बिहार व उत्तरप्रदेश की सीमा पर अवस्थित इटाढ़ी, राजपुर प्रखंड के अलावे सीमावर्ती कैमूर व रोहतास जिलों के लोगों ट्रेन पकड़ने आते हैं.