वेटिंग टिकट लेकर चलने को मजबूर हुए यात्री
Advertisement
कोहरे के कहर से एक दर्जन ट्रेनें की गयीं रद्द
वेटिंग टिकट लेकर चलने को मजबूर हुए यात्री स्टेशन पर रात गुजार रहे हैं यात्री बक्सर : ट्रेनों के रफ्तार पर कोहरे का कहर दिखने लगा है. इन दिनों कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर पूर्ण रूप से ब्रेक लगा दिया है. सबसे ज्यादा कोहरे का असर दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों पर भी पड़ रहा […]
स्टेशन पर रात गुजार रहे हैं यात्री
बक्सर : ट्रेनों के रफ्तार पर कोहरे का कहर दिखने लगा है. इन दिनों कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर पूर्ण रूप से ब्रेक लगा दिया है. सबसे ज्यादा कोहरे का असर दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों पर भी पड़ रहा है. कोहरे के कारण बक्सर आनेवाली एक दर्जन ट्रेनें देरी से चल रही हैं. जबकि एक दर्जन ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है. साथ ही कई ट्रेनों को रूट में बदलाव भी किया गया है.
जिले में कई इलाकों में सुबह से ही कोहरे की हल्की चादर बिछी हुई है. ट्रेनों की लेटलतीफी से पब्लिक को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को ट्रेनों के इंतजार में घंटों स्टेशन पर बैठना पड़ता है. घने कोहरे के कारण मंगलवार को आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द रहा. वहीं, दर्जन भर से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 12 घंटे से लेकर 35 घंटे तक विलंब से चल रही हैं.
ट्रेनों को रोजना लेट होने के चलते यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों में काफी रोष देखा गया. यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों के रद्द होने से काफी परेशानी हुई है.
ये ट्रेनें रहीं रद्द : घने कोहरे की वजह से रेलवे ने अप-डाउन की करीब एक दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डाउन की विभूति एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, नाथइस्ट एक्सप्रेस, पंजाब मेल और दिल्ली- सियालदह एक्सप्रेस को मंगलवार को रद्द किया है. वहीं, अप की उपासना एक्सप्रेस, नाथइस्ट एक्सप्रेस, अपर इंडिया और फरक्का एक्सप्रेस को रद्द किया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रोजना अपने निर्धारित समय से लगभग 20 घंटे की देरी से चलने के कारण इन ट्रेनों को रद्द किया गया है. ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है़ क्योंकि उनका सारा काम लेट हो जा रहा है.
डाउन की लेट ट्रेनें समय
पूर्वा एक्सप्रेस 35 घंटा
कोटा-पटना एक्सप्रेस 20 घंटा
महानंदा एक्सप्रेस 19 घंटा
श्रमजीवी एक्सप्रेस 15 घंटा
मगध एक्सप्रेस 10 घंटा
अप की लेट ट्रेनें समय
द्वारिका एक्सप्रेस 9 घंटा
फरक्का एक्सप्रेस 9 घंटा
श्रमजीवी एक्सप्रेस 8 घंटा
ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस 7 घंटा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement