बक्सर, कोर्ट : अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिन्हा की हत्या के नामजद आरोपित नन्हें श्रीवास्तव ने सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में समर्पण कर दिया. गौरतलब हो कि वर्ष 2015 में श्रीवास्तव की हत्या उस वक्त कर दी गयी थी, जब वे अपने सोहनीपट्टी के निवास से निकल कर अनुमंडल न्यायालय की तरफ जा रहे थे.
इसके बाद अधिवक्ताओं द्वारा राज्य स्तरीय हड़ताल किया गया था. हड़ताल के चलते बक्सर में आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत भी सफल नहीं हो पायी थी. हालांकि मामले को लेकर तेजी के साथ कानूनी कार्रवाई की गयी थी. बावजूद इसके आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर रहे. इधर पुलिस दबिश में आरोपित ने समर्पण कर दिया.