28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह ट्रेनें बनारस के रास्ते पहुंचेंगी दिल्ली

बक्सर : कानपुर देहात के पास बुधवार की सुबह सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के डिरेल होने के बाद रेलवे परिचालन पर पूरी तरह से बुरा असर पड़ा है. ट्रेनों के इंतजार में घंटों लोग बक्सर स्टेशन पर बुधवार को बैठे रहे. स्टेशन से लेकर पूछताछ ऑफिस तक लोगों की भीड़ लगी रही. कानपुर हादसे के बाद कई […]

बक्सर : कानपुर देहात के पास बुधवार की सुबह सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के डिरेल होने के बाद रेलवे परिचालन पर पूरी तरह से बुरा असर पड़ा है. ट्रेनों के इंतजार में घंटों लोग बक्सर स्टेशन पर बुधवार को बैठे रहे. स्टेशन से लेकर पूछताछ ऑफिस तक लोगों की भीड़ लगी रही. कानपुर हादसे के बाद कई ट्रेनों का रूट भी बदल दिया गया है. पटना-मुगलसराय रेलखंड के बीच चलनेवाली कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. सबसे ज्यादा मुगसराय-कानपुर रेलखंड के ट्रेनों का रूट बदला गया है. इसके अलावा जो ट्रेनें कानपुर के रास्ते दिल्ली आती-जाती हैं, उनके रूट बदल दिये गये हैं. जानकारी के अनुसार पटना से दिल्ली जानेवाली जो ट्रेनें गुजरती हैं, उनमें से अधिकतर ट्रेनों को मुगलसराय-लखनऊ-दिल्ली के रूट से चलाया जायेगा.
इन ट्रेनों के बदले रूट : बक्सर स्टेशन से होकर गुजरनेवाली 14055 ब्रह्मपुत्र मेल, पूर्वा एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस बनारस से लखनऊ के रास्ते दिल्ली जायेंगी.वहीं,पटना-मुगलसराय रेलखंड से गुजरनेवाली12310 पटना राजधानी एक्सप्रेस, 12350 नयी दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस और 12368 विक्रमशीला एक्सप्रेस का भी रूट बदला गया है.
17 जनवरी तक रद्द रहेगी सिलायदह-दिल्ली एक्सप्रेस : घने कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया है. रोजना लेट होने के चलते सियालदह से चल कर दिल्ली को जानेवाली सियालदह एक्सप्रेस को रेलवे ने 17 जनवरी तक रद्द कर दिया है.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सियालदह से चलकर दिल्ली और दिल्ली से चलकर सियालदह तक जानेवाली अपर इंडिया को 17 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है. रोजना अपने निधार्रित समय से घंटों देरी से चलने के कारण रेलवे ने इसे रद्द कर दिया है.वहीं, रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों के लिए ठंड से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें