बक्सर : जीआरपी पुलिस को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. ट्रेन में लूटपाट करनेवाले गिरोह के एक सदस्य को गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन रोड से धर दबोचा. पकड़े गये अपराधी पर दर्जन भर मामले दर्ज हैं.
पुलिस को वर्षों से उसकी तलाश थी. पकड़ा गया सदस्य उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के कुतुबपुर उजियार का रहनेवाला है. पुलिस गिरफ्तार मैनुद्दीन अंसारी से पूछताछ कर गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि मैनुद्दीन अंसारी अपने साथी काना डोम के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए डुमरांव स्टेशन के समीप एक घर में इकट्ठा हुए हैं. सूचना मिलने के साथ ही टीम गठित कर छापेमारी की गयी, जहां से मैनुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया. जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे.
पुलिस फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. विदित हो कि मैनुद्दीन की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. इधर पूछताछ के दौरान मैनुद्दीन ने ट्रेन में हुए लूटपाट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बता दें कि गत दिनों ट्रेन में लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी सितंबर माह में इकट्ठा हुए थे. इस दौरान भी पुलिस ने छापेमारी की थी, लेकिन मैनुद्दीन अंसारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. जिसके बाद से ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई थी.