21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर पथराव करनेवाला मुख्य आरोपित गिरफ्तार

एसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ था मामला बक्सर : दुर्गापूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा सेतु पर पुलिस पर पथराव करनेवाला मुख्य आरोपित रोहित सिंह को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की गिरफ्तारी नया भोजपुर स्थित उसके घर की गयी. बता दें कि आरोपित दुर्गापूजा में 12 अक्तूबर को […]

एसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ था मामला

बक्सर : दुर्गापूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा सेतु पर पुलिस पर पथराव करनेवाला मुख्य आरोपित रोहित सिंह को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की गिरफ्तारी नया भोजपुर स्थित उसके घर की गयी. बता दें कि आरोपित दुर्गापूजा में 12 अक्तूबर को मूर्ति विसर्जन के दिन गंगा सेतु पर मूर्ति विसर्जन को लेकर पुलिस और समितियों के बीच नोक-झोक शुरू हो गयी. समितियों का कहना था कि पुल पर बने बैरियर को खोला दिया जाये, ताकि मूर्ति को वाहन से उतारा नहीं पड़े, लेकिन पुलिस ने ऐसे करने से मना किया. दोनों के बीच जब बात नहीं बनी, तो समिति के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की नोक झोक शुरू हो गयी.
मामला धीरे-धीरे रुख पकड़ने लगा और समिति के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ पत्थर बाजी करने लगे. वहां, मौजूद पुलिसवालों ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. इसकी सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ शैशव यादव दल बल के साथ पहुंचे, लेकिन उपद्रवी इतने थे कि वे शैशव यादव को भी अपना निशान बना लिया, जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गये. इसके बाद पुलिस ने डंडे लेकर उपद्रवीयों को दौड़ाया, तो सभी उपद्रवी भागने लगे. मौक पर एसपी उपेंद्र शर्मा ने खुद संभाला और सभी उपद्रवी भागने में सफल हो गये.
एसपी के निर्देश पर सभी उपद्रवियों को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया. पुलिस ने जब मामले की जांच की, तो पता चला कि पथराव करने का मुख्य आरोपित रोहित सिंह है. वहीं, पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार को रोहित सिंह की संपत्ति जब्त करने के लिए पुलिस उसके घर गयी थी.
बक्सर/चौसा. बंधक बनाकर छात्र की पिटाई करने के मामले में शिक्षक पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. छात्र के पिता ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. यही नहीं कई संगठन भी छात्र की पिटाई मामले की निंदा की है.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रोड स्थित एक निजी विद्यालय के शिक्षक द्वारा अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर 11वीं के छात्र को स्कूल में बंधक बना पिटाई की गयी थी. मामले को शांत कराने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा आरोपित शिक्षक को विद्यालय से हटा दिया गया था. रविवार को छात्र के पिता केशव प्रसाद सिंह के द्वारा आरोपित शिक्षक के विरुद्ध मुफस्सिल थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करा दी गई.पुलिस मामले की तहकीकात में लग गई है.
इधर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केडी सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का एक शिष्टमंडल पीड़ित छात्र से मिलकर घटना के संबंध में जानकारी ली. घटना के बाद से आरोपित शिक्षक फरार चल रहे हैं. वहीं, उक्त के आरोपित की गिरफ्तारी से घटना के समय उपद्रव स्थल पर मौजूद अन्य आरोपितों में भी हड़कंप का माहौल कायम हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें