बक्सर : बक्सर-चौसा मार्ग के दानी कुटिया के पास एक मवेशी को बचाने के चक्कर में दो ट्रक पलट गयी. लेकिन किसी की हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. दोनों ट्रक एक ही मालिक की है. मिली जानकारी के अनुसार चौसा से बक्सर के लिये दो ट्रक आ रही थी. जब दोनों ट्रक शहर से करीब पांच किलो मीटर दूर दानी कुटिया के पास एक मवेशी अचानक ट्रक के सामने आ गया.
ट्रक ड्राइवर ने मवेशी को बचाने के लिये अपना नियंत्रण खो दिया और वह खाई में जा पहुंचा. वहीं उसके पीछे से आ रही दूसरी ट्रक भी आगे वाले ट्रक को बचाने के क्रम में पलट गया.