Advertisement
धूप खिलने से मिली राहत
सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डीग्री व न्यूनतम 11 डिग्री रहा लोगों ने लिया जम कर धूप का आनंद बक्सर : ठंड से परेशानी अभी भी बनी हुई है, पर सोमवार को सूर्यदेव विगत आठ दिनों पर सुबह में उदित हुए. ऐसे में पूरा दिन खुशनुमा रहा. हर दिन की अपेक्षा जनजीवन सामान्य रहा. हालांकि […]
सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डीग्री व न्यूनतम 11 डिग्री रहा
लोगों ने लिया जम कर धूप का आनंद
बक्सर : ठंड से परेशानी अभी भी बनी हुई है, पर सोमवार को सूर्यदेव विगत आठ दिनों पर सुबह में उदित हुए. ऐसे में पूरा दिन खुशनुमा रहा. हर दिन की अपेक्षा जनजीवन सामान्य रहा. हालांकि कि रविवार को भी धूप निकली थी, जिससे छुट्टी का दिन होने के कारण स्थानीय किला मैदान समेत अन्य मैदानों में बच्चे और युवा क्रिकेट खेलते नजर आये़ वहीं, सोमवार को भी लोग खाली समय में कुरसी, खाट घर से बाहर निकाल धूप का आनंद लिये़ ठंड से पूरी तरह राहत की सांस लोगों ने ली. सोमवार को अधिकतम 23 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि जैसे-जैसे शाम ढली वैसे ही ठंड का प्रकोप भी पुन: बढ़ गया. शाम में कनकनी रहने से लोगों को थोड़ी परेशानी भी उठानी पड़ी. सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुढ़ों की रही. छोटे बच्चे को इस ठंड में खास इंतजाम के साथ रखना पड़ रहा है. चिकित्सकों के अनुसार बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गरम कपड़ों से ढक कर रखा जाये, ताकि बच्चे को ठंड नहीं लग पाये. वहीं, लोग ठंडे पानी की जगह पानी को हल्का गुनगुना कर पीएं.
खिली धूप तो दिन में शरीर से उतरा स्वेटर : पिछले एक सप्ताह से कड़कड़ाती ठंड से बेहाल लोगों ने सोमवार को राहत की सांस ली. दिन में धूप रहने के कारण ठंड में पहली बार लोगों ने शरीर से स्वेटर उतारा. घर की छतों पर लोग खुले बदन धूप का आनंद लेते रहे. वैसे शुक्रवार से ही मौसम धीरे-धीरे सामान्य होने लगा था. बर्फीली हवाओं की रफ्तार भी अब धीरे-धीरे कम होने लगी है.लेकिन सुबह व शाम के समय कनकनी बरकरार है.
बदलते मौसम में दी सावधान रहने की सलाह : चिकित्सकों ने मौसम में आये बदलाव से लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है.
दिन में गरमी व रात में तापमान में गिरावट सेहत के लिए नुकसान दायक साबित हो सकता है. डाॅ भूपेंद्रनाथ कहते हैं कि बच्चों को बदलता मौसम बीमार कर सकता है. बुजुर्गों को भी यह बदलाव नुकसान पहुंचा सकता है.
मौसम में होगा सुधार, ठंड से मिलेगी राहत : मौसम में अब धीरे-धीरे सुधार होगा. ठंड से भी लोगों को कुछ राहत मिलेगी. कोहरा छंटेगा और मौसम धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगा. बर्फीली हवाओं की रफ्तार भी अब थमेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement