तैयारी. दो करोड़ से बनेंगी वार्डों की कच्ची सड़कें व नाली
Advertisement
शहर के 17 वार्डों में बनेंगी पक्की सड़कें
तैयारी. दो करोड़ से बनेंगी वार्डों की कच्ची सड़कें व नाली बक्सर : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नगर की कच्ची सड़कों का कायाकल्प होगा. यह योजना नगर के 17 वार्डों में चयनित हुई है. सड़कों के पक्कीकरण के साथ-साथ नाली निर्माण का कार्य भी होगा. इस योजना पर कुल दो करोड़ की राशि […]
बक्सर : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नगर की कच्ची सड़कों का कायाकल्प होगा. यह योजना नगर के 17 वार्डों में चयनित हुई है. सड़कों के पक्कीकरण के साथ-साथ नाली निर्माण का कार्य भी होगा. इस योजना पर कुल दो करोड़ की राशि खर्च होगी. विभाग इसकी पूरी तैयारी कर ली है. इसको लेकर टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. 10 जनवरी, 2017 को आमंत्रित निविदा खोला जायेगा. उल्लेखनीय है कि शहर का तेजी से विस्तार होने के कारण बक्सर शहरी क्षेत्र में कई नयी बस्तियां भी बन गयीं. ऐसे में नगर पर्षद ने ऐसे वार्डों को चयनित कर सात निश्चय योजना के तहत यहां की कच्ची सड़कों और नालियों को पक्कीकरण करने में लगा है.
इन वार्डों में होगा कार्य : वार्ड-07, वार्ड-08, वार्ड-09, वार्ड-10, वार्ड-11, वार्ड-12, वार्ड-13, वार्ड-15, वार्ड-16, वार्ड-17, वार्ड-18, वार्ड-21, वार्ड-22, वार्ड-26, वार्ड-27, वार्ड-29, वार्ड-33.
पहली प्राथमिकता में शामिल होगी योजना : अन्य 17 वार्डों के पार्षद भी अपने वार्ड की नाली निर्माण और कच्ची सड़क को लेकर आवेदन दिया है. पर वार्ड सभा में पहली प्राथमिकता नहीं होने के कारण योजनाएं रद्द हो गयी हैं. पुन: इसका चयन कर नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा जायेगा. इसकी प्रक्रिया भी चल रही है. योजनाएं पहली प्राथमिकता में शामिल होनी चाहिए.
क्या है सात निश्चय योजना : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत वैसी ही सड़कों व नालियों को शामिल करना है, जो कभी भी पक्कीकरण नहीं हुई हैं. यानी वह अब तक कच्ची सड़क या नाली ही हो.
सात निश्चय योजना में चयनित हुई हैं सड़कें
वार्ड नंबर नौ की कच्ची सड़क.
अन्य वार्डों के लिए भी चल रही प्रक्रिया
अन्य वार्डों में भी कच्ची सड़क निर्माण को चयन की प्रक्रिया चल रही है. अब तक जिनका निर्माण होना है. उसके लिए दो करोड़ का प्राॅक्कलन बना है. शीघ्र ही कच्ची सड़कें पक्कीकरण होंगी.
संदीप कुमार पांडेय, जेइ नप, बक्सर
बेहतर ढंग से होगा सड़कों का निर्माण
सात निश्चय के तहत शहर में कई कच्ची सड़कों का निर्माण होगा. सभी पथों का पक्कीकरण होने से आम जन को सुविधा होगी. सड़क निर्माण का कार्य बेहतर ढंग से होगा. यदि कहीं भी लापरवाही दिखी, तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी़
अनिल कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नप, बक्सर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement