बक्सर : एनएच 84 के मुआवजे को लेकर अभी भी भू-धारियों एवं जिला प्रशासन के बीच गतिरोध का माहौल कायम है. एनएच 84 के लिए बनायी गयी भूमि अधिग्रहण समिति 21 दिसंबर बुधवार से समाहरणालय गेट पर अनशन की शुरुआत करने का निर्णय लिया है. इसके लिए भूस्वामियों द्वारा एक बैठक कर निर्णय लिया गया.
भूस्वामियों ने कहा कि सड़क की दोनों किनारों की जमीन की व्यावसायिक मुआवजा विस्थापितों की पुनर्वास एवं मुआवजे की राशि पर टीडीएस न काटी जाये. इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाह रवैया और असंवेदनशीलता के विरुद्ध लोकतांत्रिक व गांधीवादी तरीके से अनशन किया जायेगा.