बक्सर : नोटबंदी के 37 दिन बीत जाने के बाद भी एटीएम पर लाइन कम नहीं हो रही है. बैंकों में लोगों की भीड़ जरूर कम हुई है, लेकिन एटीएम पर अब भी लंबी कतार लगी हुई है. शुक्रवार को भी कृष्णा टॉकिज रोड स्थित स्टेट बैंक की एटीएम पर पैसा निकालने को लेकर लोगों की लाइन लगी रही. अभी भी जिले के आधे से अधिक एटीएम सुचारु रूप से कार्य नहीं कर रही हैं.
जिन एटीएम पर पैसे निकल रहे हैं, उन पर पैसा निकालनेवालों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. एटीएम से अधिकांश दो हजार के ही नोट निकल रहे हैं, जिसका छुट्टा कराने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैंकों की हालात पहले से बेहतर जरूर हुई है. लेकिन, एटीएम पर भीड़ की स्थिति जस की तस बनी हुई है. सुबह होते ही कड़ाके की ठंड में भी पैसा निकालने को लेकर लोगों की भीड़ एटीएम पर जमा हो जा रही है. आलम यह है कि दोपहर होते-होते सभी एटीएम खाली हो जा रही हैं. इस संबंध में लीड बैंक के प्रबंधक जे चक्रवर्ती ने बताया कि पहले की अपेक्षा बैंक और एटीएम में लोगों की भीड़ जरूर कम हुई है. पैसे की कोई कमी नहीं है. लोग धैर्य पूर्वक पैसे की निकासी करें.
लाइन में लगने को लेकर दो लोगों में हुई नोकझोंक : एटीएम के लाइन में लगने को लेकर दो लोगों में नोकझोंक हुई, जिससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. शहर के अधिकांशत: एटीएम में नो मनी के बोर्ड लगे हुए थे, जिस कारण जिन एटीएम से पैसा निकल रहा था, उन पर भारी भीड़ लगी हुई थी. शहर के अधिकांश बैंकों से 500 के नोट भी मिलने शुरू हो गये हैं, लेकिन एटीएम से अभी 500 के नोट नहीं निकल पा रहे हैं.